ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

प्रशासन को हादसे का इंतजार

ओल्ड घोगरीपुर फाटक चुंगी पर घंटो के जाम के बावजूद नही बंद हो रहे भारी वाहन

करनाल अक्षय शर्मा:-शहर के ओल्ड घोगड़ीपुर फाटक चुंगी पर प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार है। इस सड़क पर पहले फाटक हुआ करता था लेकिन कुछ सालो पहले यहां पुल बनने के बाद प्रशासन द्वारा इस चौक पर 6 रास्ते खोल दिए गए है जिनमे से रास्ते नमस्ते चौक, शमशान घाट, मुनक, हांसी चौक, शिव कालोनी एवं रेलवे स्टेशन की तरफ जाते है इस दृष्टि से यह एक व्यस्त चौक बन गया है। यह रास्ता पानीपत की और से वाया नमस्ते चौक होते हुए कैथल या असंध जाने के लिए शॉर्ट कट है इसलिए भारी वाहन तेल बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे है जबकि लेकिन भारी वाहनों के आवागमन के लिए वाया झिलमिल ढाबा पश्चिमी बायपास का निर्माण कराया गया है लेकिन प्रशासन इस रास्ते पर भारी वाहनों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहा है।

भारी वाहनों के आवगमन की वजह से इस चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके है।चूंकि यह रिहायशी एरिया भी है इसलिए यहां भारी वाहनों का आवागमन निषेध होना जरूरी है।सुबह शाम इस चौक को क्रॉस करने लिए लोगो को 1 घंटे तक का भी समय लग रहा है।
राहगीर सीमा शर्मा ने बताया की वो फार्मा प्लांट में मैनेजर है सुबह शाम इसी चौक से आना जाना होता है लेकिन इस चौक को क्रॉस करने में 1 घंटा तक लग रहा है।


वही इ रिक्शा चालक नवीन ने बताया की जिला पुलिस हमारा चालान करती है लेकिन इस रास्ते से गुजरने वाले भारी वाहनों का चालान पुलिस द्वारा नही किया जाता।

Related Articles

Back to top button