*पूर्व सैनिकों ,वीर नारियों और उनके आश्रितों के कल्याण का ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य।* कर्नल पंघाल
रोहतक पूर्व सैनिक कैंटीन का हिसार कैंट से पहुंचे कैंटीन डायरेक्टर कर्नल आर पी एम पंघाल ने किया निरीक्षण।
17 दिसंबर मंगलवार को हिसार मिलिट्री स्टेशन से सीएसडी कैंटीन डायरेक्टर कर्नल आर पी एम पंघाल रोहतक देव कॉलोनी स्थित पूर्व सैनिक सी एस डी कैंटीन में निरीक्षण के लिए पहुंचे। कैंटीन में पहुंचने पर कैंटीन मैनेजर कर्नल राजेंद्र सिंह यादव ,कैंटीन स्टाफ और पूर्व सैनिकों ने उनका अभिनंदन किया। सर्वप्रथम कैंटीन मैनेजर कर्नल राजेंद्र सिंह ने कैंटीन डायरेक्टर को अपने कार्यालय में कंप्यूटर पर कैंटीन की गतिविधियां और स्टॉक इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की। उनकी पूरी ब्रीफिंग सुनने के बाद कैंटीन डायरेक्टर ने कैंटीन से संबंधित कई दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश दिए, कैंटीन क्लर्क नरेश कुमार ने तुरंत मांगे गए दस्तावेज प्रस्तुत किये। दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कैंटीन डायरेक्टर साहब ने कैंटीन में घूम कर पूरा स्टोर
चेक किया और
जनरल स्टोर तथा लिक्विर स्टोर के बारे में कैंटीन मैनेजर से कई प्रश्न पूछे। निरीक्षण के अंत में कैंटीन डायरेक्टर महोदय ने कैंटीन स्टाफ और वहां उपस्थित पूर्व सैनिकों के साथ जलपान करते हुए उनसे कैंटीन में और क्या क्या सुधार किए जा सकते हैं इसके बारे में पूछा। वहां उपस्थित हवलदार नरेंद्र सिंह ने सुझाव दिया कि जवानों और जेसीओ के लिए कार खरीद के लिए पैसे की कोई सीमा निर्धारित नहीं होनी चाहिए। जवान जितनी महंगी कार खरीदना चाहता है खरीद सके यह बात लागू होनी चाहिए। वही कैप्टन बलवान सिंह ने सुझाव दिया कि कैंटीन में आधा स्टाफ स्थानीय एरिया का होना चाहिए ताकि सर्दियों में दूर के आने वाले स्टाफ को परेशानियां न हो। हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने सुझाव दिया कि वीर नारियों को विशेष प्रवेश पास प्रदान करना चाहिए ताकि उन्हें सामान लेने के लिए लाइन में न लगना पड़े। इन सभी प्वाइंटों पर डायरेक्टर साहब ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए बताया वीर नारियों के लिए तुरंत प्रभाव से आपका सुझाव लागू किया जाएगा। स्टाफ पोस्टिंग के बारे में उन्होंने बताया की यह कार्यवाही बनाई गई नीति के अनुसार होती है यदि किसी की कोई समस्या है तो वह कैंटीन मैनेजर को बता सकता है। कार खरीदने की सीमा के बारे में उन्होंने बताया कि यह सेना मुख्यालय की नीति है हम आपके सुझाव को आगे फॉरवर्ड कर देंगे। इस अवसर पर कैंटीन स्टाफ नरेश कुमार, कविता और पूर्व सैनिक हवलदार नरेंद्र सिंह हवलदार गुलाब सिंह वर्मा, हरियाणा पूर्व सैनिक संघ रोहतक इकाई के प्रधान सिलक राम लठवाल हवलदार नरेश सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।