
रोहतक सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रधान कर्नल रणधीर सिंह मलिक की दिशा निर्देश में संघ मुख्यालय भवन पर पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर राष्ट्र का 76 वां गणतंत्र दिवस जोश और उल्लास के साथ मनाया।
वेटरन सूबेदार ईश्वर सिंह और कर्नल आर्यवीर ने तालिया की गड़गड़ाहट के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत राष्ट्रीय गान गाया गया और आजादी की लड़ाई में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह के वरिष्ठ वेटरन सूबेदार ईश्वर सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य हाल में बैठने के बाद हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने गणतंत्र दिवस के इतिहास से पूर्व सैनिकों को परिचित कराया ।
इस अवसर पर वेटरन कर्नल आर्यवीर , लीग के खजांची सूबेदार मेजर सुखबीर अहलावत,वेटरन सुरेंद्र राणा, वेटरन वजीर सिंह और दिनेश सांगवान ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
सूबेदार बलजीत कौशिक और डॉक्टर जय शर्मा, नवजीवन हॉस्पिटल ने एक एक देशभक्ति का सुंदर गीत सुना कर सभी को प्रभावित किया ।
इस मौके पर नवजीवन हॉस्पिटल रोहतक की तरफ से पूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम के अंत में समारोह में पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों को लीग का एक एक बेहतरीन कैलेंडर के साथ चाय नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की गई थी।