राज्य

पूर्व मंत्री व विधायक सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भिवानी में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

भाजपा शासनकाल से पहले अहम मुद्दों को लेकर भी जनता को किया जाता था गुमराह : जेपी दलाल

भिवानी, 30 नवबर : हालही में सिनेमाघरों में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज की गई है, जो कि गुजरात के गोधरा में हुई साबरमती एक्सप्रैस ट्रेन की घटना को सभी के सामने लाते हुए उस घटना में काल का ग्रास बने लोगों के लिए श्रद्धांजलि है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व मंत्री जेपी दलाल, आरएसस से प्रदीप कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व शिवकुमार पाराशर ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सिटी सिनेमा मॉल में इस फिल्म को देखा। इस मौके पर भाजपा जिला पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहें।
इस मौके पर पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया। फिल्म निर्माता ने इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला और यह मुद्दा हम सभी के लिए आत्ममंथन करने का है कि किस तरह से कुछ लोगों ने स्वार्थ के लिए राजनीति की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि भाजपा शासनकाल से पहले किस प्रकार से देश के अहम मुद्दों को लेकर जनता को गुमराह किया जाता था तथा लोगों को सच्चाई से दूर रखा जाता था। उन्होंने कहा कि फिल्म साबरमती रिपोर्ट में सत्य घटनाओं को दिखाया गया है कि किस प्रकार कुछ छोटी सोच के व्यक्तियों की प्लानिंग के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने कहा कि फिल्म के जरिए सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई ह. जो चीजें छुपी हुई थी, वो इस फिल्म के जरिए सामने आई है।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीडि़तों को अपनी बात कहने का मौका मिला है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरूष, महिलाओं व बच्चों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। फिल्म के निर्माता ने फिल्म के माध्यम से इस घटनाक्रम की सच्चाई को देश के सामने उजागर किया, जिस घटना से पूरा देश अनभिज्ञ था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की जो घोषणा की है, वह काफी सराहनीय है। इसके पीछे उनका मकसद सिर्फ यही था कि सच्चाई को सभी के सामने का जो प्रयास फिल्म निर्माताओं द्वारा किया गया है, उसको गति दी जा सकें।
भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि इतनी बड़ी घटनाएं जो होती है, उसके पीछे कोई ताकत होती है। सच्चाई को दबाया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखकर सच को जान सके, इसके लिए हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे फिल्मों को लोगों को जरूर देखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button