पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में की मतदान करने की अपील
कामरेड ओमप्रकाश विधानसभा में पहुंच निश्चित रूप से करेंगे आमजन के हितों की आवाज बुलंद : हुड्डा
भिवानी, 02 अक्तूबर : विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम पडाव में भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसके तहत बुधवार को उन्होंने स्थानीय पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय पुस्तकाल से महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने संजीव कालोनी, ग्वार फैक्ट्री के पीछे, कोंट रोड़, हुन्नामल प्याऊ, दुर्गा कॉलोनी, गुज्जरों वाला चौक, सहित राजगढ़, हलवास, जैन चौक, बावा नगर, बैक कॉलोनी में किया। वही दूसरी तरफ कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सीपीआईएम से सुभाषिनी सहगल, बिज्जू कृष्णन, विक्रम सिंह, कामरेड सुरेंद्र मलिक, कामरेड इंद्रजीत, जगमती सांगवान भी पहुंचे। उन्होंने मंच के माध्यम से कामरेड ओमप्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया।
कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश शिक्षिक एवं योग्य उम्मीदवार है, जो कि पिछले तीन दशकों से लगातार से गरीब व मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि यदि कामरेड ओमप्रकाश को भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता जिताकर विधानसभा भेजती है तो वे निश्चित रूप से हर वर्ग की आवाज विधानसभा में बनेंगे तथा आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का काम करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षो के शासनकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश को विकास व रोजगार के मामले में पीछे धकेलकर महंगाई, भ्रष्टाचार, नशाखोरी, बेरोजगारी सहित विभिन्न समस्याओं में नंबर वन बनाने का काम किया है। जिसके चलते आज प्रदेश भर की जनता भाजपा से पीछा छुड़वाना चाहती है। जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि भिवानी विधानसभा सहित प्रदेश भर में एक बार फिर से सुशासन स्थापित करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस की सरकार बनाई जाए, जिसके लिए पांच अक्तूबर को अधिक से अधिक लोग भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस व सीपीआईएम के सांझे प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान करें।
इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उनका उद्देश्य भिवानी विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित विकास के मामले में नंबर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन दशक से लगातार लोगों के बीच है तथा यहां के लोगों की समस्याएं एवं परेशानियों से भली प्रकार से वाकिफ है तथा उनके समाधान के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए, यह भी जानते है। ऐसे में यदि भिवानी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार उन्हे मौका देती है तो व पांच वर्षो में भिवानी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे, जिसके बाद भिवानी को विकास के मामले में प्रदेश भर में अव्वल विधानसभा क्षेत्रों में गिना जाएगा।