पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संतुलन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वजों /पितरों की याद में कैप्टन जगबीर मलिक के परिवार ने गांव खरावड़ में कारोर वाले रास्ते पर अपने पिता स्वर्गीय राम सिंह और चाचा स्वर्गीय धन सिंह के श्राद्ध के अवसर पर दो त्रिवेणी चाचा करतारी देवी के हाथों से रोपित कराई ।
त्रिवेणी रोपण करने के उपरांत उनकी जल तर्पण भेंट कर जल से पूजा की। वहीं उनकी धर्मपत्नी ने रामरति मलिक ने रोहतक में कच्चा चमारियां रोड पर बाबा शिवनाथ मंदिर में बेलपत्र का पौधा रोपित कर भगवान शिव से अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए अरदास की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हम सब को प्रकृति और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पितृपक्ष में अपने पितरों /पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और सभी जीव जंतुओं का जीवन सुखम और मंगलम हो।