परम संत रामपालजी महाराज जी के 38वे बोध दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को संत गरीबदास महाराज द्वारा रचित अमर ग्रंथ के अखंड पाठ का समापन

भिवानी, 17 फरवरी : परम संत रामपालजी महाराज जी के 38वे बोध दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को संत गरीबदास महाराज द्वारा रचित अमर ग्रंथ के अखंड पाठ का समापन हुआ।
शुद्ध देसी घी के विशाल भंडारे का आयोजन अंतिम दिन शाम तक जारी रहेगा। प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सत्संग, अखंड पाठ, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त रमैनी शादियों, सोशल मीडिया कैंप आदि का सफल आयोजन किया गया है।
आध्यात्मिक प्रदर्शनी में सर्व धर्मों के भाई और बहनों ने पूर्ण ब्रह्म कबीर साहेब जी के अलौकिक एवं अद्वितीय ज्ञान और संत रामपालजी महाराज जी के द्वारा दिए गए प्रमाणित ज्ञान को झांकियों के द्वारा जाना ओर समझा। संत रामपालजी महाराज जी के बोध दिवस के उपलक्ष्य मे लगाई गई
आध्यात्मिक प्रदर्शनी में आए सभी भाई बहनों ने फीडबैक टीम को बताया कि पवित्र वेद, पुराण, गीता जी, गुरु ग्रन्थ साहिब, कुरान शरीफ, बाइबल आदि विभिन्न ग्रन्थों के अंदर संत रामपालजी महाराज जी के द्वारा बताए प्रमाणित ज्ञान को देखकर अचरज हुआ और संत रामपाल जी महाराज जी का धन्यवाद भी किया कि वो इस अलौकिक ज्ञान से सभी को परिचित करवा रहे हैं। तीन दिवसीय सत्संग समागम ओर भंडारे मे लाखों की संख्या में देश विदेश से आए लोगों ने हिस्सा लिया और प्रबंधन समिति के द्वारा उनके आश्रम में रुकने की सभी प्रकार की व्यवस्थाएं निःशुल्क की गई हैं।
आश्रम प्रबंधन समिति के सदस्यों बहन अंजू बाई, भगत बलवान दास, भगत धर्मपाल दास, भगत वजीर दास, भगत जगबीर दास एडवोकेट और जिला कोऑर्डिनेटर भगत नानक दास, भगत धर्मवीर दास डाबला, भगत नरेंद्र दास आदि सेवादारों ने इस सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया।