प्रभावी जन चेतना केंद्र बनेंगे सम्पूर्ण साक्षरता का आधार : ज़िप चेयरपर्सन कंवलजीत कौर

चंडीगढ़,(राणा) । नवभारत साक्षरता मिशन के तहत चल रहे उल्लास कार्यक्रम की समीक्षा व भावी योजना के लिए जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को पंचायत भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में कुरुक्षेत्र जिला परिषद अध्यक्षा कंवलजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सन्तोष शर्मा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने की।
कुरुक्षेत्र जिला परिषद चेयरपर्सन कंवलजीत कौर ने कहा कि उल्लास कार्यक्रम केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो विकसित भारत के अपने का आधार बनेगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द भारत दुनिया के उन चुनिंदा राष्ट्रों की सूची में शामिल होगा जिनमें साक्षरता दर सौ प्रतिशत है। कोई भी निरक्षर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में उल्लास के लिए जन चेतना केंद्र स्थापित किए गए हैं और प्रभावी जन चेतना केंद्र ही सम्पूर्ण साक्षरता का आधार बनेंगे। सभी को इस पुनीत कार्य की सफलता के लिए जी जान से प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर बीईओ थानेसर इंदु ,बीईओ बाबैन सन्तोष चौहान,जिला परिषद के अनुभाग अधिकारी सत्यभूषण सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।