पुराना बस स्टैंड के पीछे चल रहा था खुले में मीट बेचने का अवैध कारोबार
मछली के कांटे निंगलने से पिल्ले सहित अन्य जानवर बन रहे थे काल का ग्रास : संजय परमार
भिवानी, 30 नवंबर : स्थानीय पुराना बस स्टैंड के पीछे गत कई दिनों से विशाक्त मांस खाने से अनेक बेजुबान जानवर काल का ग्रास बन रहे थे। बताया जाता है कि बस स्टैंड के पीछे वाले क्षेत्र में कुछ लोग खुले में अवैध रूप से मछली काटने व बेचने का कारोबार करते थे। वही लोग मांस के बचे हुए अवशेष खुले में फेंक देते थे और इन्हे खाकर अनेक बेजुबान जानवरों की मौत हो रही थी। इसके अलावा यहां के निवासी भी इस अवैध कारोबार से खासे परेशान थे, क्योंकि मांस की दुर्गंध ने उनका जीना मुहाल कर दिया था। इसकी जानकारी जैसे ही गौरक्षा दल भिवानी व बजरंग दल को मिली तो वे शनिवार को पुराना बस स्टैंड के पिछले इलाके में पहुंचे तथा मौके पर पहुंचकर डायल 112 को सूचना दी। इस दौरान गौरक्षा दल भिवानी व बजरंग दल के संयुक्त प्रयासों से यहां से मांस के इस अवैध कारोबार को हटवाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार व बजरंग दल के विद्यार्थी प्रमुख ललित बजरंगी ने बताया कि पिछले कई दिनों से यहां पर पिल्ले मरने की सूचना आ रही थी। जिसके बाद शनिवार को उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि यहां पर मछलियां बेची जा रही है, जिसके कांटे निंगलकर पिल्ले सहित अन्य जानवर काल का ग्रास बन रहे है। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर सूचना देने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना से एएसआई अनिल पहुंचे तथा उन्होंने अपनी टीम के साथ मात्र 10 मिनट में खुले में मछली बेचने वालों का हटवाया। परमार ने काह कि खुले में मछली बेचने से लोगों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, क्योंकि उसकी दुर्गंध के कारण आम लोगों का जीना मुहाल हो रहा था। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन द्वारा मांस बेचने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है तो ऐसे में मांस बेचने वाले लोगों को इन आदेशों की पालना करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि शहर मे खुले मे अवैध रूप से बेचे रहे मीट की दुकानों को निधारित स्थान पर भेजे जाने की मांग को लेकर सेमवार को उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस अवसर पर बजरंग दल से रवि कुमार, मनीष सोनी जिला सह मंत्री, पवन कुमार, गौरक्षा दल भिवानी से राकेश तंवर उर्फ गोपी पालवास, दिनेश, अंशुल दिनोद, भूपेंद्र शामिल भी मौजूद रहे।