
डॉक्टर वंदना पूनिया एवं डॉक्टर करन पूनिया ने अपनी सेवाएं दी
भिवानी , 10 फरवरी 2025 ।
हर माह की निर्धारित 9 तारीख के कैंप में आज गर्भवती महिलाओं हेतु डॉक्टर वंदना पूनिया एवं डॉक्टर करन पूनिया ने अपनी सेवाएं दी और 62 गर्भवती महिलाओं की गहन जांच की और खून पेशाब अल्ट्रासाउंड बीपी हार्ट रेट की रिपोर्ट जांच के उपरांत उचित दवा दी । इनमें से 21 गर्भवती महिलाएं दूसरी बीमारियों की वजह से हाई रिस्क ग्रुप में थी जिनको उचित सलाह एवम् दवा दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कैंप के निमित ढाणा रोड यूपीसीएचसी में प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील पर प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा दस सालों से निरंतरता एवम् उच्च कोटि की सेवाओं जारी हैं. डॉक्टर वंदना पूनिया ने गर्भवती महिलाओं के साथ आए अभिभावकों से उनका विशेष ध्यान रखने की अपील की . हरियाणा आईएमए संरक्षक डॉक्टर करन पूनिया, हरियाणा प्रधान डाक्टर महावीर जैन और सचिव डा धीरेंद्र सोनी , पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय महाजन ने डॉक्टरों से निस्वार्थ सेवा जारी रखने की अपील की । इसी के फलस्वरूप अबॉर्शन होने या बच्चा खत्म होने की घटनाएं अब न के बराबर हैं ।
गर्भ के साथ दूसरी बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप , मधुमेह , थाइरोइड , ह्रदय रोग से ग्रस्त गर्भवती महिलाओं को फिजिशियन के परामर्श से उचित दवा के द्वारा गर्भकाल में बच्चे को बचाया जाना सम्भव हुआ है । डॉ करन पूनिया इन मेडिकल बीमारियों को ठीक करने हेतु कैंप में लगातार सेवाएं देते आ रहे हैं । कैप में डॉक्टर मिनल , फार्मेसी अफसर सुधीर , नर्स पूनम , स्टाफ नर्स राजेश , मंजू लैब तकनीशियन , ललिता, पूनम यादव , पूनम देवी , प्रवीण , ज्योति , मोहिनी व रेखा का सक्रिय सहयोग रहा ।