राजनीति
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 को आएंगे पानीपत जानिए इस दिन क्या होगा खास?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन व तैयारियों को लेकर करनाल में हुई महत्वपूर्ण बैठक

करनाल  30 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से जीवन बीमा निगम द्वारा प्रायोजित बीमा सखी योजना का देशभर के लिए शुरुआत करेंगे कार्यक्रम में महिलाओं को ही ज्यादा संख्या में बुलाया जा रहा है।और साथ ही करनाल में 65 एकड़ में बने विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को भाजपा कार्यालय कर्ण कमल करनाल में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

9 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे को देखते हुए ग्राउंड को फाइनल कर लिया गया है. पानीपत के डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि सेक्टर 13-17 का चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए किया गया है. कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया जा चुका है. कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग बनाई जाएगी जहां पर 1 हजार से ज्यादा बसें खड़ी हो सकेंगी. इसके अलावा पब्लिक के बैठने के लिए 35 हजार से ज्यादा कुर्सियों का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर टॉयलेट और पानी का इंतज़ाम भी किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत शहर से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की थी.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहुंचने पर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत की धरा से बीमा सखी योजना की शुरुआत और साथ ही करीब 65 एकड़ में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से बने करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास कर करनाल वासियों को बड़ी सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 9 दिसंबर को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर आज चर्चा हुई है।

SP बोले- सुरक्षा के सुरक्षा के कड़े इंतजाम एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बिंदुओं पर काम करना होगा। इसके लिए पहले ही रोड मैप बनाने की जरूरत है। पूर्व सांसद संजय भाटिया ने अधिकारियों के साथ सभी बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button