ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश पर 4.51 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जानवजात बच्चे पर भी सिर पर भी 2,28,530 रुपये का कर्जा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
CAG रिपोर्ट की मानें तो आज प्रदेश पर 4.51 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्जा है। केंद्र व राज्य का कुल मिलाकर हरेक हरियाणवी, यहां तक कि पैदा होने वाले बच्चे के सिर पर भी 2,28,530 रुपये का कर्जा है। बढ़ते कर्ज व घटती विकास दर से स्पष्ट है कि बीजेपी ने हरियाणा का अर्थव्यवस्था का भट्ठा बैठा दिया। कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा के सकल राज्य उत्पादन की विकास दर 18% थी, जो बीजेपी कार्यकाल के दौरान मात्र 6.4% रह गई है।