ब्रेकिंग न्यूज़

प्रत्येक नागरिक की समस्या को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए: एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा

नारनौल, 24 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर का आयोजन किया। जिला में आज कुल 18 नागरिकों ने शिकायतें रखीं।
एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना जाए। कोई भी शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिए। लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करना हम सब की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में सभी कार्य दिवस पर सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इन समाधान शिविर में कोई भी आमजन आकर अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकता है।
इस अवसर पर एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मनजीत कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो- समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा।

Related Articles

Back to top button