राज्य

प्रत्येक नागरिक को  अपने मौलिक अधिकार और कर्तव्य के  बारे मे सजग रहना चाहिए:  अधिवक्ता सुनील

भिवानी, 30 नवम्बर (वजीर ): 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक देशभर में सरकार द्वारा संविधान जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अधिवक्ता सुनील कुमार ने वंचित सेवा संगठन के बैनर तले शनिवार को हैप्पी हाई स्कूल जुई कलां, ताराचंद हाई स्कूल  एवं दै ब्राईट फ्यूचर अकादमी में विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि देश का मुख्य कानून देश का संविधान है। जिससे पूरे देश की व्यवस्था को चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि भारतीय संविधान का पालन करते हुए राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए।  हमें राष्ट्र  की एकता और अखंडता को बनाए रखना चाहिए। जात पात और संम्प्रदायिकता से प्रत्येक नागरिक को  दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर  सत्यनारायण जांगड़ा, दीपक, दलबीर , इंद्रदत, नीटू कुमार, दिनेश कुमार मेहरा, राजेश तंवर, ज्योति, मिनाक्षी, अंकित, सुरेन्द्र रंगा सहित स्कूट स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button