राजनीति
Trending

प्रतिभाको प्रोत्साहन-प्रतिभा सम्मान समारोह 30 नवंबर को: समारोह के लिए कृषि मंत्री को निमंत्रण देने पहुंचा हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधिमंडल

प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना समारोह का उद्देश्य : ओमबीर सिंह तंवर

भिवानी, 26 अक्तूबर : समाज की प्रतिभाओं को मंच देकर उनका उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा 30 नवंबर को स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में प्रात: 10 बजे प्रतिभा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को बतौर मुख्यअतिथि निमंत्रण देने के लिए शनिवार हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर के नेतृत्व में कृषि मंत्री से मिला तथा उन्हे कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए ओमबीर सिंह तंवर ने बताया कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया तथा कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन दिया। तंवर ने बताया कि 30 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक तथा स्नातक में 65 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले प्रतिभावन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेलों के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर पदक विजेता तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा। यही नहीं विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने कहा कि इस समारोह का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को मंच देकर उनका उत्साहवर्धन करना है, ताकि वे भविष्य में और शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित हो सकें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सतीश परमार चांगिया, सभा के मुख्य सलाहकार यातायात प्रबंधक भरत परमार, सभा के मुख्य ऑडिटर उदय सिंह तंवर, जिला महासचिव धर्मपाल सिंह तंवर पालुवास भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button