प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करना सम्मान समारोह का उद्देश्य : आशीष बंसल
जेसीआई भिवानी डायमंड ने चार प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/09/Bansal-780x470.jpeg)
भिवानी, 12 सितंबर : जेसीआई इंडिया वीक के चौथे दिन वीरवार को जेसीआई भिवानी डायमंड द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार और सम्मान राशि देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के महासचिव पवन कुमार बुवानीवाला, प्राचार्या कमला गुरेजा सहित सभी अध्यापकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जेसीआई भिवानी डायमंड के वरिष्ठ सदस्य आशीष बंसल ने बताया कि संस्था प्रतिभावान छात्र को सम्मानित करती है और उन्हें पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई भी करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करना है, ताकि वे भविष्य में और भी बेहतर ढ़ंग से कार्य कर पाए। उन्होंने बताया कि जेसीआई इडिया वीक कार्यक्रम दौरान समाजसहित से जुड़े विभिन्न कार्य आगामी तीन दिनों तक भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान दीपक गोयल, सचिव दिनेश गोयल, वरिष्ठ सदस्य आशीष बंसल, रतन लोहिया, नरेश सरपंच, मुकेश कसेरा, पुनीत मुरारका, अंकुर मित्तल, ललित मित्तल, विकास अग्रवाल, नीरज गुप्ता, राजेश गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।