Religious and Culture
प्रजापति समाज की बेटी की शादी में कन्यादान व उपहार देकर पेश की सामाजिक सौहार्द की मिसाल
भिवानी। सर्व प्रजापति समाज और भारतीय प्रजापति हीरोज संगठन के सहयोग से प्रजापति समाज की बेटी के विवाह में सामूहिक रूप से कन्यादान में सहयोग कर व उपहार स्वरूप सामान भेंट कर सामाजिक सौहार्द व भाईचारे की एक अनूठी मिशाल पेश की है।
गांव सांगा में श्री दक्ष प्रजापति महासभा के प्रधान धर्मबीर ठेकेदार की अध्यक्षता में सर्व प्रजापति समाज और भारतीय प्रजापति हीरोज संगठन के सहयोग से प्रजापति समाज की बेटी रेनू पुत्री स्वर्गीय मनफूल प्रजापति की शादी में 51,700 रुपये, 71 सूट और पेंट-शर्ट कन्यादान स्वरूप परिवार को भेंट किया। इस अवसर पर धर्मबीर ठेकेदार व पूर्व अध्यक्ष प्रजापति मामन चंद ने कहा कि हम परमात्मा से कामना करते है कि बिटिया का वैवाहिक जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे और ससुराल में उसे मायके से भी ज्यादा प्यार-प्रेम मिले। इस अवसर पर समस्त परिवारजनाें ने समाज का हार्दिक अभिनन्दन व स्वागत किया और जनहित कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रधान धर्मबीर ठेकेदार, पूर्व नप चेयरमैन मामन चंद, अर्जुन प्रजापति, रतन तंवर, महावीर मोखरिया एवं सर्व प्रजापति समाज के गणमान्य नागरिक माैजूद रहे।