राज्य

परिजनों की स्मृति में रोपित पौधों से पीढिय़ों को मिलता है स्वच्छ हवा का आर्शीवाद : त्रिवेणी बाबा

भिवानी, 28 नवंबर : किसी व्यक्ति के गार्डियन का साया सिर से हट जाए तो उनकी याद में एक त्रिवेणी अवश्य लगानी चाहिए। उस त्रिवेणी की छाया व फल से मृत व्यक्ति को शांति मिलती है तथा वह व्यक्ति त्रिवेणी के रूप में हमेशा लोगों की यादों में जीवित रहता है। यह बात त्रिवेणी बाबा ने नरेंद्र की माता सुनीता देवी की स्मृति में स्थानीय महम रोड़ पर त्रिवेणी रोपित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि परिजनों की याद मे पौधारोपण करने से आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ हवा के रूप में आर्शीवाद मिलता है। यही नहीं किसी भी खुशी के मौके पर पौधारोपण कर उसके संरक्षण का भी जिम्मा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह बात अपनानी होगी कि अपने परिजनों की याद में पौधारोपित करे, तभी हम अपने आनी वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा का तोहफा दे पाएंगे। इस अवसर पर स्व. सुनीता देवी के पति धर्म सिंह ने कहा कि वे प्रति वर्ष अपनी पत्नी की स्मृति में एक त्रिवेणी जरूर रोपित करेंगे तथा उसका संरक्षण भी करेंगे, ताकि युवाओं को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा सकें। इस अवसर पर तृप्ति श्योराण, शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन, नरेश, मुकेश एवं संजीव भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button