rajasthanब्रेकिंग न्यूज़

प्रोजेक्ट सक्षम सखी: राजीविका के भव्य मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप का आयोजन 1 मार्च को

प्रोजेक्ट सक्षम सखी: राजीविका के भव्य मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप का आयोजन 1 मार्च को

 

मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर असावा ने ली बैठक

 

अधिकाधिक बिक्री एवं क्रेडिट लिंकेज से एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं को दें प्रोत्साहन :कलक्टर

 

राजसमन्द / पुष्पा सोनी

 

एसएचजी की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने को लेकर जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के द्वितीय संस्करण के तहत 1 मार्च से 3 मार्च तक राजीविका के द्वारकेश मेला ग्राउंड में मेगा क्रेडिट कैम्प एवं ट्रेड फेयर आयोजित होने जा रहा है।

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने मंगलवार को अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर चर्चा की। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक (अतिरिक्त चार्ज) आकांक्षा दुबे, एसीईओ और डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा, एलडीएम पी पी चौहान, आयुक्त बृजेश राय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह शेखावत, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंह राणावत, डीटीई मुकेश कुमार नवल, जिला प्रबंधक भैरू लाल बुनकर, कमल कुमार मारू डीएमएफआई, श्रेया हाजरा वाईपी आदि उपस्थित रहे।

 

कलक्टर ने कहा कि मेगा क्रेडिट कैंप एवं ट्रेड फेयर में एसएचजी की महिलाओं को अधिक से अधिक क्रेडिट लिंक और उनके उत्पादों की अधिकतम बिक्री को लेकर प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंकों से समन्वय कर ऋण संबंधी प्रकरण शीघ्र से शीघ्र क्लियर कराएं। कलक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जिले के हर भाग से लोग इस मेले में आए और ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार हस्त उत्पादों को देखें और खरीदें।

 

कलक्टर ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र की हुनरमंद महिलाओं द्वारा अनेकों-अनेक उत्पाद बनाए जा रहे हैं जो न सिर्फ कम दामों पर उपलब्ध हैं बल्कि गुणवत्ता पर भी खरे हैं। इन महिलाओं की सामग्री को बिक्री हेतु मंच प्रदान कर हम इनकी सशक्तिकरण यात्रा में भागीदार बन सकते हैं। कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी तो हमें भी दिल से संतुष्टि मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रथम संस्करण के भांति द्वितीय संस्करण का भी सफल आयोजन हो।

 

इसके साथ ही जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई योजना को लेकर भी एसएचजी के लंबित आवेदनों को बैंकों के माध्यम से जल्द क्लियर करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि समारोह में अधिकाधिक संस्थानों और औद्योगिक संगठनों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो।

 

कलक्टर ने बताया कि राजीविका स्वयं सहायता समूहों की हजारों बहनों और उनके लगभग 1 लाख से अधिक परिजनों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने की दृष्टि से आरंभ किए गए नवाचार प्रोजेक्ट सक्षम सखी के प्रथम संस्करण के तहत आपके सहयोग से हम एसएचजी को 21 करोड़ के लोन एवं 50 लाख की बिक्री उपलब्ध कराने में सफल हुए थे।

 

जिला प्रशासन का प्रयास है कि द्वितीय संस्करण में और अधिक लोन एवं बिक्री प्रदान कर ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने में हम अपनी भूमिका अदा करें। कार्यक्रम में राजसमंद जिले के साथ-साथ संभाग-उदयपुर के अन्य जिलों के स्टॉल्स भी सम्मिलित होने जा रहे हैं।

 

डीपीएम अजमेरा ने बताया कि आयोजन के तहत एक ही स्थान पर राजीविका (स्वयं सहायता समूहों) की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार गुणवत्ता पर खरे विविध प्रकार के आकर्षक उत्पादों की बम्पर बिक्री होगी। हल्दीघाटी के प्रसिद्ध चैत्री गुलाब से निर्मित गुलकंद, गुलाब जल, शरबत एवं अन्य उत्पाद बिक्री हेतु रखे जाएंगे।

 

अचार, मसालों, जूट बैग, फाइल कवर, टेराकोटा मिट्टी के उत्पाद, हैंड वॉश, डिशवॉश, फिनाइल, सेनेटरी पेड आदि कई सामान उचित दाम पर उपलब्ध होंगे। आमजन अपने परिवार के साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार इन उत्पादों को खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button