Lifestyleब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत
Trending

परिचालक ने किया रोडवेज का नाम रोशन

हरियाणा राज्य परिवहन पंचकूला डिपो कि तरफ से अनुज परिचालक संख्या 240 ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्विमिंग टूर्नामेंट 2024 – 25 वाटर पोलो टीम इवेंट में कंधे में फैक्चर होने के बावजूद भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने परिवार हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के साथ – साथ अपने गांव व जिला का नाम रोशन किया । अपने कार्य के साथ अनुज परिचालक ने समय का सदूपयोग करते हुए पहले भी दो बार पदक जीत चुके है। इस पर जे पी चौहान ने बधाई देते हुए कहा कि ऐसे होनहार कर्मचारियों पर हमें गर्व। हम उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हैं ।

Related Articles

Back to top button