परिचय सम्मेलन में 131 जोड़े तय , दो विदेशी जोड़े भी हुए तय एक अमेरिका, एक ऑस्ट्रेलिया का जोड़ा

- परिचय सम्मेलन में 131 जोड़े तय , दो विदेशी जोड़े भी हुए तय एक अमेरिका, एक ऑस्ट्रेलिया – कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर।आज दिनांक 9,मार्च 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन परशुराम भवन विद्याधर नगर जयपुर में किया गया जिसमें समाज के 131 जोड़े तय हुए दो विदेशी जोड़े अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया के भी तय किए गए जो की वर्चुअल जूम मीटिंग के माध्यम से तय किए गए परिचय सम्मेलन के संयोजक डा.विजय बासोतिया ने बताया कि सम्मेलन में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा दीक्षांत शर्मा मधुसूदन शर्मा विभिन्न जिला व प्रदेश पदाधिकारी बेंगलुरु गौड़ समाज के अध्यक्ष चुन्नीलाल चौमाल गुवाहाटी गौड़ समाज के अध्यक्ष कानपुर गौड़ समाज के अध्यक्ष राम शर्मा हैदराबाद गौड़ समाज के अध्यक्ष सुरेश जी गौड़ चेन्नई गौड़ समाज के अध्यक्ष महेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
सर्वप्रथम सम्मेलन में भगवान परशुराम के पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात आगंतुक्तियों ने युगल दर्पण पुस्तिका का विमोचन किया जिसमें परिचय पुस्तिका में समाज के युवक युवती के बायोडाटा प्रकाशित किए गए। देश-विदेश के बायोडाटा के साथ-साथ संपूर्ण राजस्थान के युवक युवती ने अपना परिचय दिया जिसमें समाज के उच्च शिक्षित सरकारी कर्मचारी व्यापारिक जगत के युवक युवती ने अपना जीवनसाथी की तलाश के इसलिए अपना परिचय दिया प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल ने बताया कि समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए शीघ्र ही निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति का उत्थान ही समाज का उद्देश्य है। कार्यक्रम में प्रमुख महामंत्री रामस्वरूप जोशी कार्यालय मंत्री राम मोहन शर्मा, कल्याण दत्त शर्मा राधेश्याम शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा, चेतन व्यास, जोधराज शर्मा ,नीलेश शर्मा, तनिष्क शर्मा ,विनोद शर्मा कृष्णकांत शर्मा,बाबूलाल शर्मा, अमित बसोतिया,प्रेम शर्मा आदि उपस्थित थे । समाज के 20000 से अधिक समाज बंधु आज परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुए।
गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि समाज के 50 हजार से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो चुका है देश-विदेश के उच्च शिक्षित,डॉक्टर,इंजीनियर उच्च सरकारी सेवा में सेवारत वकील सीए सीएस व प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त युवक युवती के साथ व्यापारिक जगत में कार्य करने वाले एवं ग्रामीण परिवेश के युवक युवती को भी इसमें स्थान दिया जाता है पंकज पचलंगिया ने बताया बायोडाटा को परिचय सम्मेलन की पुस्तिका युगल दर्पण में प्रकाशित किया गया है ।