ब्रेकिंग न्यूज़

प्राचीन गुरुद्वारा सिंह सभा देवसर चुंगी से 66 संगतों का जत्था श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के लिए रवाना

प्राचीन गुरुद्वारा सिंह सभा देवसर चुंगी से 66 संगतों का एक जत्था भिवानी से चलकर श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के लिए  आज रात्रि को रवाना हुआ । गुरुद्वारा सिंह सभा देवसर चुंगी के प्रधान प्रेम कुमार मुटरेजा व गुरुद्वारा साहिब के खजांची गुलशन चानना ने बताया कि 27 सितंबर शुक्रवार को धन-धन गुरु श्री नानक देव जी के ज्योती ज्योत दिवस के उपलक्ष में भिवानी से चलकर श्री करतारपुर साहिब जो कि पाकिस्तान में है एक जत्था रवाना हुआ है। पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के आखिरी 12 साल जो की करतारपुर साहिब में बिताए थे और उनका ज्योति- ज्योत दिवस को करतारपुर में मनाने के लिए भिवानी से 66 संगत का जत्था गया है।

रात्रि को भिवानी से चलकर सुबह 5:00 सुलतानपुर लोधी में ऐतिहासिक गुरुद्वारे के दर्शन करवाए जाएंगे उसके बाद 10:00 बजे  तरण तारन साहिब गुरुद्वारा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा और 12:00 बजे श्री हरमंदिर साहिब मंदिर अमृतसर में दरबार साहिब के दर्शन और अमृतसर में शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के दर्शन सुबह डेरा बाबा नानक चोला साहिब गुरुद्वारा और करतारपुर में सुबह 10:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक दर्शन के लिए पाकिस्तान में और वापिस गुरुद्वारा चोला साहब के नजदीके गुरु नानक देव जी के वंशज जो की 16वीं पीढ़ी चल रही है उनके दर्शन के लिए जाया जाएगा। गुरुद्वारा देवसर चुंगी की संगत इस तीर्थ यात्रा के लिए काफी खुशी महसूस कर रही है। उनका कहना है कि इस प्रकार से एकत्रित होकर जाने से जो यात्रा की जाती है उसका अनुभव बहुत ही अधिक होता है।

प्रधान प्रेम कुमार मुटरेजा,
खजांची गुलशन चांनना, लक्ष्मण सिंह, करनैल सिंह बागड़ी, मुख्यग्रन्थि ज्ञानी सतनाम सिंह, लवप्रीत सिंह, सुदेश सिंह, रमन बागड़ी, गगनीश चावला, रिंकू ग्रोवर, विशाल मुटरेजा, ओम प्रकाश, बीबी पूजा, बीबी हर्ष, सुखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, शालू, सुमन श्रेष्ठता, पिंकी, सुमन, आराध्या अंजू, ऋषभ, रमेश, मदन, राजरानी, रेनू मदान, गुरप्रीत सिंह, पंत सिंह, और अनस सिख संगत भिवानी से रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button