परीक्षा फॉर्म पर 18फीसदी जीएसटी वसूलकर युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही है भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा
By levying 18% GST on examination forms, the BJP government is rubbing salt on the wounds of the youth: Kumari Selja
कहा-जो सरकार कफन पर भी जीएसटी वसूल कर सकती है उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है
चंडीगढ़, 30 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने परीक्षा फॉर्म पर 18 फीसदी जीएसटी वसूलने को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती है पर परीक्षा फॉर्म के नाम पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल कर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार कफन पर भी जीएसटी वसूल कर सकती है उससे और भला क्या उम्मीद की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से हर परीक्षा में पेपर लीक होते रहे है। सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है जबकि युवा ही देश का भविष्य होते हैं।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाने को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उन माता-पिता के सपनों को आय का साधन बना दिया है, जो अपने बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए एक-एक पाई बचाते थे। उन्होंने कहा कि वायदा करके भी भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी तो नहीं दे सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाकर घावों पर नमक छिड़कने का काम जरूर कर रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के बाद अगर सरकार की विफलता या भ्रष्टाचार के कारण पेपर लीक हो जाता है, तो युवाओं का यह पैसा बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने और उन्हें परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं और एक-एक पैसा बचाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को आय का स्रोत बना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार वास्तव में युवाओं की हितेषी है तो उसे परीक्षा फार्म पर लगी जीएसटी को समाप्त कर देना चाहिए।
कुमारी सैलजा ने कहा कि अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने की भाजपा की नीयत ही नहीं है, नौकरी न देने का कोई न कोई बहाना जरूर तलाशती है। उन्होंने कहा कि अकेले केंद्र सरकार के विभागों में ही लगभग 10 लाख सरकारी पद खाली हैं और सेना की भर्ती अग्निपथ की भेंट चढ़ चुकी है। ऊपर से सरकारी नौकरी के सपने के साथ दिन-रात तैयारी में जुटे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा अब भर्ती परीक्षा के नाम पर भी टैक्स वसूल रही है। उन्होंने कहा कि ओबीसी, एससी एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों के लिए नियमत: परीक्षा शुल्क सामान्य से कुछ कम होता है, मगर उनसे भी भाजपा पूरे 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल कर रही है।
फोटो कुमाारी सैलजा