प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन करेगा तीन दिवसीय भव्य स्पोर्ट्स मीट का आयोजन: रामअवतार शर्मा*
(Bhiwani). *3000 से ज्यादा बच्चे और 700 से ज्यादा टीचरर्स भाग लेंगे* . *विजेताओं को मैडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट* . *सभी प्रतिभागियों के लिए मुफ्त भोजन की वयवस्था* प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा 15 से 17 नवम्बर 2024 तक प्राइवेट स्कूलों के बच्चों और टीचर्स की तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कर रहा है. इसी संबंध में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा जी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को स्पोर्ट्स मीट के बारे में जानकरी दी. रामअवतार शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन न सिर्फ हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है बल्कि अपने स्कूलों के टीचर्स का भी पूरा ध्यान रखता है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एसोसिएशन तीन दिवसीय भव्य स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करने जा रहा है. स्पोर्ट्स मीट के पहले दो दिन स्कूल के बच्चों के लिए और तीसरे दिन स्कूल टीचर्स के लिए विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी. स्पोर्ट्स मीट के दौरान हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली, भिवानी-महेन्दरगढ़ सांसंद धर्मबीर सिंह, भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानी खेड़ा विद्यायक कपूर वाल्मीकि, भिवानी उपायुक्त महावीर कौशिक, एसडीएम, सीटीएम, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव, व जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. स्पोर्ट्स मीट में तीन हज़ार से ज्यादा बच्चे और 700 से ज्यादा टीचर्स भाग लेंगे. रामअवतार शर्मा ने बताया कि बच्चों के लिए एथेलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रिले रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि इवेंट्स अंडर-14 और अंडर-19 केटेगरी में रहेंगे. वहीँ छोटे बच्चों के लिए अंडर-10 की केटेगरी रखी गई है. टीचर्स के लिए होने वाले इवेंट्स में स्लो साइकिल रेस, बलून टॉस रेस, टग ऑफ़ वार, हर्डल रेस, लेमन रेस, टायर रेस, 200 मीटर रिले रेस आदि शामिल हैं. स्पोर्ट्स मीट का आयोजन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल भिवानी के कैंपस में होगा. क्रिकेट के मैच ज़ी स्कूल भिवानी के ग्राउंड में आयोजित किये जाएंगे. सभी विजेताओं को मैडल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दी जाएँगी. स्पोर्ट्स मीट के तीनों दिन एसोसिएशन की तरफ से सभी खिलाड़ियों के लिए मुफ्त भोजन की वयवस्था की जाएगी. रामावतार शर्मा ने कहा की एसोसिएशन हर साल यह स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करवाती है और एसोसिएशन कोशिश करेगी कि विभाग इस सपोर्ट्स मीट को मान्यता दे ताकि विजेताओं को दी जाने वाली सर्टिफिकेट्स कि ग्रेडिंग हो सके. स्पोर्ट्स मीट को पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए सरकारी पीटीआई होंगे. किसी प्रकार के विवाद होने की स्थिति में अनुशासन समिति बनाई गई है जिसका निर्णय अंतिम होगा. इस वस्र पर अमित डागर, कर्ण मिरग, राम कुमार बंगालिया, श्रद्धानन्द शर्मा, गरिमा सावलानी, सुमन श्योराण, दीपक शर्मा, निशा शर्मा, अजय गुप्ता, प्रवीण सोनी, व अन्य स्कूल संचालक उपथित थे.