- जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है नागरिक
- करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व लगभग एक करोड़ की लागत से हुआ सडक़ का निर्माण : पार्षद संदीप यादव
- जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आमजन का पैसा हो रहा है बर्बाद : पार्षद संदीप यादव
- शिकायत के बाद भी अधिकारी स्थायी समाधान की बजाए लीपापोती कर झाड़ लेते है पल्ला : यादव
भिवानी, 21 दिसंबर : स्थानीय पुराना बस स्टैंड से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाला मार्ग इन दिनों जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जूझ रहा है। पेयजल लाईन की लीकेज के कारण बार-बार यह सडक़ मार्ग धंसता रहता है, जिसके चलते लघु सचिवालय आने वाले सैंकड़ों नागरिकों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के हालात इस कदर हावी है कि यहां पर रोजानाएं दुर्घटनाएं होती है, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन व विभाग के अधिकारी इस समस्या का स्थानीय समाधान करने की बजाए सिर्फ लीपापोती करने में लगे रहते है। जनस्वास्थ्य विभाग की इसी लापरवाह पूर्ण कार्यशैली के विरोध में शनिवार को पार्षद संदीप यादव के नेतृत्व में अन्य पार्षदों व नागरिकों ने रोष जताया तथा संबंधित विभाग से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग उठाई।
इस बारे में पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि पुराना बस स्टैंड से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाले सडक़ मार्ग का निर्माण करीबन डेढ़ वर्ष पहले हुआ था, जिस पर करीबन एक करोड़ रूपये की लागत आई थी तथा पुराना बस स्टैंड से लघु सचिवालय की तरफ जाने वाला यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर पेयजल की पाईप लाईन लीकेज है, जिसके चलते यह मार्ग कमल नगर सहित अन्य अलग-अलग स्थानों से बार-बार धंसता रहता है। जिसके कारण लघु सचिवालय आने-जाने वाले नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इस मार्ग पर अनेक बार दुर्घटनाएं भी होते रहती है तथा रोजाना वाहन चालक यहां पर चोटिल होते है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन व संबंधित विभाग की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही।
पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर ने बताया कि इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत सौंपी जा चुकी है। लेकिन अधिकारी स्थायी समाधान की बजाए या तो दो-तीन के लिए पानी का वॉल बंद कर देते है या फिर प्रैशर कम करके सिर्फ लीपापेती कर देते है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आमजन का पैसा बर्बाद होने के साथ-साथ उन्हे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में वे मांग करते है कि यहां पर पेयजल लीकेज की समस्या का तुरंत प्रभाव से स्थायी समाधान करवाया जाए, ताकि नागरिकों को परेशानियां से निजात मिल सकें। इस अवसर पर मा. अजीत सिंह, डा. सतीश आर्य, प्रदीप यादव, अशोक मिस्त्री सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।