पानी की पाईप लाईन डालने हेतू जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता से मिला
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-14-at-4.36.57-PM-780x470.jpeg)
भिवानी 14 नवम्बर, 2024
डाबर कालोनी, पूर्ण खेड़ा व तोशाम बाईपास के नागरिकों का पांच सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल पीने के पानी की लाईन डलवाने हेतु मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता से मिला और उनके सामने उपरोक्त कालोनियों के नागरिकों के सामने पीने के पानी की आ रही समस्याओं बारे उनको अवगत कराया। कालोनी वासियों ने कहा कि उपरोक्त कालोनियों में नीचे का पानी खारा है और उन्हें कैम्पर मंगा कर अपना काम चलाना पड़ता है, पीने के अलावा अन्य कामों के लिए भी मीठा पानी चाहिए, उसके बगैर कालोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कालोनी अप्रूड नहीं है, परन्तु सीवरेज डला हुआ है तथा आसपास के कई क्षेत्रों में अप्रूड नहीं होने पर भी पानी की लाईन डाली हुई है। वह लाईन कैसे डाली गई है, विभाग के पास उसका जवाब नहीं है। इस कालोनी के निवासी भूतपूर्व फोजी विश्वामित्र यादव ने कहा कि वे, 2018 से लगातार जिला उपायुक्त, नगर परिषद व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर अपनी पानी सम्बन्धी समस्या उठाते रहे हैं, परन्तु आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
माकपा नेता व विधान सभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता तथा एक्शन से मिलकर कालोनीवासियों की समस्या रखी तथा शीघ्र इन कालोनियों में पीने के पानी वास्ते पाईप लाईन डालने का अनुरोध किया है। सम्बन्धित अधिकारियों ने अस्टीमेट बनाकर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। आज के प्रतिनिधि मंडल में कालोनी वासी विश्वामित्रा यादव, राजेश, सत्यनारायण भारद्वाज, कैलाश शर्मा, पवन शर्मा, माकपा नेता प्रताप सिंह सिंहमार व महाबीर फौजी शामिल थे।