पढ़ाई व स्कूल के अन्य अनुभव सांझा करने के लिए कारगर साबित हो रहा ट्विनिंग कार्यक्रम
ट्विंग कार्यक्रम के तहत रा.उ.वि. घुसकानी के विद्यार्थी पहुंचे रा.मा.वि. तिगड़ी तिगड़ाना
भिवानी, 02 दिसंबर : सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई व स्कूल के अन्य अनुभवों को अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों से सांझा कर सके, इसके लिए सरकार व शिक्षा विभाग ने ट्विनिंग कार्यक्रम चलाया हुआ है। जिसके तहत एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी किसी अन्य सरकारी विद्यालय में जाते है तथा दोनोंं विद्यालयों के विद्यार्थी अपने-अपने अनुभव सांझा करते है।
इसी कड़ी में ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत जिला के गांव घुसकानी स्थित शहीद कैप्टन ओपी दलाल राजकीय उच्च विद्यालय के विद्यार्थी सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय तिगड़ी तिगड़ाना में पहुंचे तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लियाा। इस मौके पर विद्यार्थियों की मेहंदी, सुलेख प्रतियोगिता, थ्री लैग रेस, सॉफ्टबॉल, हरियाणवी डांस, रस्सा-कस्सी, थ्रो बॉल, प्रयोगशाला लाईबे्ररी, रीले रेस आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढकऱ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
ट्विनिंग कार्यक्रम के तहत दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक-दूसरे विद्यालय के सहपाठियों से परिचय किया और उनकी रूचि व लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी से शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय तिगड़ी तिगड़ाना से शिक्षक मंजू शर्मा ने ट्विनिंग कार्यक्रम में अतिरिक्त गतिविधियों से बच्चों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण स्कूलों के छात्रों को अधिक संख्या में जोड़ा जाए, ताकि 12वीं के बाद छात्र अपने रुझान के अनुरूप भविष्य तय कर पाएं। इसीलिए सरकार ने ट्विनिंग कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम काफी अहम भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय तिगड़ी तिगड़ाना से मंजू शर्मा, सीमा रनी, सुशीला, विनोद बाला, मोहित तथा राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी से बबीता संस्कृत अध्यापिका, सविता देवी