Crimerajasthanब्रेकिंग न्यूज़

पाटन में असामाजिक तत्वों ने जमाया जलदायक विभाग की टंकी पर कब्जा

पाटन में असामाजिक तत्वों ने जमाया जलदायक विभाग की टंकी पर कब्जा पाटन नीम का थाना जलदाय विभाग में प्रशासन तथा रसूखदारों की जुगलबंदी के कारण विभाग पाटन के अधीन होते हुए भी वार्ड नंबर 6 पाटन में वहां के कुछ ए सामाजिक तत्वों द्वारा द्वारा जबरन कब्जा करने एवं चार दिवारी करना किसी भी सूरत में न्याय संग त नहीं है अतः पाटन महोदय,,,,जेई एन से स्थानीय लोगों ने मांग की गई है कि अविलंब कार्यवाही कर अतिकर्मियों से कुआं और कोटडी मुक्त करवा कर सार्वजनिक की करण करें।।

Related Articles

Back to top button