पंजाबी विभाग द्वारा दशमेश खालसा कॉलेज, जीरकपुर में बहादुर सिंह गोसल का रु-ब्रू समारोह आयोजित हुआ
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-21-at-18.35.29-780x470.jpeg)
अवतार धीमान, जीरकपुर :-शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब के प्रबंधन के तहत जीरकपुर में चल रहे दशमेश खालसा कॉलेज में शिक्षा सचिव सुखमिंदर सिंह, प्रिंसिपल डॉ. करमबीर सिंह और प्रख्यात डॉ. किरणपाल कौर (प्रमुख, पंजाबी विभाग) के मार्गदर्शन में पंजाबी के लेखकों की देखरेख में प्रिंसिपल बहादुर सिंह गोसल का रु-ब्रू समारोह आयोजित किया गया
डॉ. किरणपाल कौर ने छात्रों को बहादुर सिंह गोसल के साहित्य, संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के बारे में बताया और कहा कि लेखक की अब तक 106 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से 68 बाल साहित्य से संबंधित हैं। पंजाबी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार काम कर रहे हैं प्रिंसिपल बहादुर सिंह गोसल अपने जीवन और लेखन मेंके बारे में विचार साझा कर विद्यार्थियों को अधिक शिक्षा प्राप्त करने तथा समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित किया उन्होंने नशे के बढ़ते चलन और युवाओं की विदेश जाने की होड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अनुशासन, मेहनत और लगन से काम करके युवा अपने देश में ही सफलता हासिल कर सकते हैं। इस समारोह में श्री जगतार सिंह जोग (वरिष्ठ उप-
उप प्रधान, विश्वपंजाबी प्रचार सभा) ने शहीदी पखवाड़े को समर्पित भावनात्मक धार्मिक कविताएँ गाई और सुनाईं इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लेखक से उनकी रचनाओं के बारे में सवाल भी पूछे यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी रहा डॉ. करमबीर सिंह ने बहादुर सिंह गोसल और जगतार सिंह जोग का धन्यवाद किया और पंजाबी विभाग को भविष्य में छात्रों के लिए इसी तरह की गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए कहा।लेखक ने कॉलेज पुस्तकालय के लिए अपनी पुस्तकों का एक सेट प्रस्तुत किया इस अवसर पर प्रो. मंजीत कौर, प्रो. भुबनीत कौर, प्रो. हरपिंदर कौर और प्रो. जसवीर सिंह मौजूद रहे।