देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
Trending

पंजाब पशु मेले में प्रवीण फौजी का झोटा प्रथम

पंजाब पशु मेले में हरियाणा के प्रवीण फौजी के झोटों ने मचाया धमाल।
भिवानी, 6 दिसंबर। हरियाणा में मुर्रा नस्ल के पशुओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार हरियाणा का नाम रोशन कर रहे प्रवीण फौजी बापोडिया के झोटों ने धनौला पंजाब  B.F.A. पशु मेले में प्रथम स्थान पाकर हरियाणा का नाम रोशन किया है दूर-दूर से आए पशु पालक प्रवीण फौजी के भारत के नंबर वन   बुल शेरा फौजी को देखने और उसका सिंमन लेने के लिए भी प्रवीण फौजी के तंबू में लगातार लोगों की भीड़ जमा रही पूरे मेले का आकर्षण का केंद्र रहे फौजी के बुल इससे पहले भी मुर्रा नस्ल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की पंचायत को प्रवीण फौजी के द्वारा मुर्रा नस्ल के पशु तैयार करके हरियाणा की पंचायत को दिए ताकि हरियाणा में मुर्रा नस्ल का बढ़ावा मिले जिस से पशु मेले में हरियाणा की धाक बरकरार रहे  हरियाणा के पशु की मेले में धूम रही ज्ञात रहे की प्रवीण फौजी के  पशु उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में पहले भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके और हरियाणवी मुर्रा नस्ल को बढ़ावा देकर प्रवीण फौजी हरियाणवी परंपरा को आगे बढ़ा रहे है प्रवीण  फौजी मीडिया द्वारा भी पशुपालक और किसानों को जागरूक करते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल प्रवीण मुर्रा फार्म   पर 12 लाख  प्लस फ्लोअर जुड़े हुए हैं। टाइम टाइम से वीडियो द्वारा पशुपालक और किसानों को भी जागरूक करते रहते हैं, प्रवीण फौजी द्वारा पंचायतों में मुर्रा नसल।के कटड़े देना  पशुपालको और किसानों को जागरूक करना मुर्रा नस्ल के प्रती यह उनका प्रयास अतुलनीय है। इस कार्य के लिए प्रवीण फौजी को हरियाणा सरकार के कई मंत्री और कई सामाजिक संस्थाएं भी सम्मानित कर चुकी हैं।   डॉक्टर टीम और जितनी भी आयोजित टीम थी उन्होंने पशुओं के लिए और रहने सहने के बड़े उचित प्रबंध किए हुए थे ।इस मौके पर लीलू राम सतीश बापोड़ा मुख्य रूप से मेले में शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button