पांच दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
शिविर में ही संस्कृत अध्यापक संघ की जिला इकाई का भी हुआ गठन
भिवानी 16 नवंबर
स्थानीय भगत सिंह चौक पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ में चल रहे पांच दिवसीय संस्कृत प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया है जिसमें 138 प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण लिया। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता शिव कुमार शास्त्री ने बताया कि एससीईआरटी गुरुग्राम के दिशा निर्देशन में बिरही डाइट द्वारा संचालित इस 11 से 16 नवंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन हो गया । इसमें बतौर एमटी डॉ० कविता व डॉ० संजय शास्त्री रहे। शिविर में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सहित पठन पाठन की अनेक विधाओं की चर्चा हुई । जबकि प्रबंधन की जिम्मेदारी डाइट से पदाधिकारी मोनिका कौशिक, एबीआरसी भारत यादव, प्रवीण व नीतू की रही। इनके अलावा डा० मुरलीधर शास्त्री, विजय शास्त्री, डॉ० मुकेश शास्त्री, डॉ० मानसिंह, सुयोग शास्त्री, डॉ० महेश गोड, रामचन्द्र शास्त्री, डॉ० यशवीर शास्त्री, डॉ० अनिल शास्त्री व महेंद्र शास्त्री आदि ने भी अपने विशेष व्याख्यान रखे। इसके अतिरिक्त शिविर में संस्कृत अध्यापक संघ जिला भिवानी की इकाई का गठन सर्वसम्मति से हुआ तथा उसमें त्रिभाषा सूत्र लागू करने का मुद्दा जोर शोर से उठा। कार्यक्रम में संस्कृत अध्यापक संघ की तरफ रोहतास यादव जिला प्रधान महेंद्रगढ़, सतेंद्र यादव, ईश्वर सिंह व छोटा देवी बतौर पर्यवेक्षक पधारे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरलीधर शास्त्री व संयोजन रामधन शास्त्री ने किया। आज जिन पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन हुआ उनका विवरण इस प्रकार है:-
जिला प्रधान – अनीता कुमारी शास्त्री , सचिव – शैलेश शास्त्री , कोषाध्यक्ष – मनोज शास्त्री , सह कोषाध्यक्ष – डॉ० कविता शास्त्री, सह सचिव – डॉ० मानसिंह शास्त्री, संरक्षक- डॉ० मुरलीधर धर शास्त्री, सलाहकार – डॉ० महेश गोड बतौर कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर शास्त्री, विजय शास्त्री, बंजरग शास्त्री, श्यामसुंदर शास्त्री, विजय शास्त्री, श्रीमती सुरेश कुमारी, सीमा शास्त्री, उषा शास्त्री, सुमन शास्त्री, सुनीति शास्त्री, सीमा रानी शास्त्री आदि का चयन किया गया।