पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम का हुआ समापन
युवा पीढ़ी को समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक बनाती है रैडक्रॉस की गतिविधियां : डा. मुकेश अग्रवाल
भिवानी, 23 नवंबर : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में भिवानी रैडक्रॉस द्वारा स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी किए गए पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने शिरकत की तथा रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयूनेट के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर समापन कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथिगण का भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के विकास में रैडक्रॉस का अहम योगदान है। रैडक्रॉस विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी को समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक बनाता है तथा इस पांच दिवसीय शिविर में रैडक्रॉस के मूल उद्देश्यों बारे युवाओं को अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस युवाओं को आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, नेतृत्व और सामाजिक कौशल, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का देकर उन्हे समाज सेवा, नेतृत्व और मानवता के कार्यों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है, जो उनके व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग में जिला भर से 20 विद्यालयों के 100 जूनियर एवं 20 जूनियर रैडक्रॉस (जेआरसी) काउंसलरों ने भाग लिया था। जिनके प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम पर स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि समापन के दौरान शिविर में पहुंचे काऊंलसरों को निर्देश दिए कि वे विद्यालय स्तर पर रैडक्रॉस के प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगजनों व बुजुर्गों के लिए आयोजित शिविरों सहित अन्य गतिविधियों को विद्यार्थियों तक पहुंचाए। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रैडक्रॉस द्वारा समय-समय पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जाते रहते है, ताकि युवाओं को शि