संजय मिश्रा चंडीगढ़
पंचकूला-: सुरिंदर समस्त गुरु परिवार की तरफ से ट्राइसिटी में पहली बार तीन दिवसीय हनुमान कथा रोज शाम को 3 से 6 बजे तक को जैनेंद्र गुरुकुल ऑडिटोरियम सेक्टर एक ओल्ड पंचकूला में आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर विकास दास महाराज जी पवन पुत्र हनुमान जी की कथा का गुणगान करेंगे इस पवन मौके पर कार्यकर्म की अध्यक्षता तपोनिस्ट अग्निहोत्री श्री संपूर्णानंद जी महाराज और अमृता दीदी की उपस्थिति विशेष रहेगी।
कथा की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजकों की ओर से प्रवक्ता सुरेंद्र गोयल व मुख्य संयोजक राजवीर चौहान ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे वह विशिष्ट अतिथियों में कैबिनेट मंत्री अनिल विज कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार कैबिनेट मंत्री महिपाल टांडा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी विशेष रहेगी
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहेंगे ज्ञानचंद गुप्ता, बनते कटारिया, कुलभूषण गोयल ।
सुरेंद्र गोयल ने पंचकुला वासियों को इस पावन कथा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की वह देश-विदेश में बसे हुए हनुमंत प्रेमियों के लिए इस कथा के लाइव प्रसारण को आस्था चैनल पर किए जाने की जानकारी दी इस मौके पर एकता नागपाल, अश्वनी धवन, एतबार मोर,हरप्रीत,बंसीलाल,बजरंग लाल,सतीश कादियान,नवीन,संदीप गोयल गट्टू,उपस्थित रहे I