पंचकुला में शराब के ठेकेदार लॉ एंड ऑर्डर की जमकर उड़ा रहे है धज्जियां , संबंधित विभाग के अधिकारियों ने किया मौन धारण !
शराब के ठेके के आगे लगी रेहड़ियों पर खुले में पियक्कड़ करते है शराब का सेवन , एक्टिवा पर सवार होकर गैर कानूनी तरीके से की जा रही है अवैध शराब की बिक्री

रामकुमार,पंचकूला
पंचकूला 21 जनवरी-:हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ओर एक्साइज विभाग के द्वारा तय किए गए मापदंड के उलट पंचकूला में शराब के ठेकेदार लॉ एंड ऑर्डर की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है।यही नहीं शराब के ठेके के पास बनाए गए अहाते में भी नियमों के विपरीत काम किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी अनुसार पंचकूला के सेक्टर 5 के सी थियेटर के सामने, सेक्टर 3 सेक्टर 10, सेक्टर 20 और सेक्टर 19 सीआईडी मोड के पास संचालित शराब की दुकानों के आगे उक्त विभाग द्वारा तय की गई जगह के विपरीत अवैध कब्जा किया हुआ यहां खुले में पियक्कड़ शराब के पेग छलकाकर हुल्लड़बाजी करते हुए देखे गए जिसके कारण राहगीरों खासकर महिलाओं को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही पनवाड़ी की दुकानें लगवाकर और कुछ शराब की दुकानों के आगे पीछे वेज ,नॉनवेज और व्यंजनों की रेहड़ियों लगवाकर अपनी मोटी कमाई करके उक्त विभाग के नियमों को ठेंगा दिखा रहे है,लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त जिक्र की गई कुछ शराब की दुकानों के पास बने अहाते के पीछे से भी अवैध दरवाजा बनाया हुआ है जो दर्शाता है कि नियमों की किस प्रकार से पालना की जा रहा है।
” जब इस मामले संबधित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकुला के एस डी ओ बलराज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह खुद विजिट करके इसकी जांच करेंगे और अगर को भी शराब की दुकानों के ठेकेदार नियमों की उल्लंघन करते हुए पाए गए तो इनके खिलाफ जरूर कारवाई की जाएगी। “
” जब इस बारे में एक्साइज इंस्पेक्टर पंचकूला राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हम समय पर विजिट करते है कि यह एक्साइज विभाग के नियम फॉलो कर रहे यह नहीं।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने जितनी जगह इनको अलॉट की होती है उतनी जगह में यह अपना कारोबार कर सकते है। उन्होंने बताया कि की अगर रेहड़ी लगी हुई है तो वह पुलिस को देखना होता है। “
” पंचकूला सेक्टर 3 में रोड किनारे शराब के ठेके के आस पास रेहड़ियों पर शराबियों का जमावड़ा लगा होने बारे थाना सेक्टर 5 प्रभारी ने कहा की वैसे तो हमारी पी सी आर की गाड़ी वहां विजिट करती रहती है अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो सख्ती कर दी जाएगी। “
शराब के ठेके के आगे ओर पीछे खुले में करते है पियक्कड़ शराब का सेवन
एक तरफ जहां पंचकुला के पुलिस कमिश्नर और डीसीपी शहर में शांति बनाए रखने के लिए नशा खोरी पर नकेल कसे हुए है लेकिन वहीं बड़ी हैरानगी की बात है सेक्टर 19 सीआईडी मोड पर स्थित शराब की दुकान पर खुले में शराब का सेवन करने वाले पियक्कड़ों के खिलाफ स्थानीय पुलिस चौकी के मुलाजिम भी को एक्शन नहीं ले रहे है।
एक्टिवा पर की जा रही है गैर कानूनी तरीके से शराब सप्लाई
पंचकुला के गांव अभयपुर,आशियाना, औद्योगिक क्षेत्र फेस एक और दो में रोजाना शाम ढलते ही एक व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर गैर कानूनी तरीके से शराब की सप्लाई करता है। सूत्रों से हासिल जानकारी अनुसार इसके पीछे शराब माफिया से तार जुड़े हुए बताए जा रहे है।इसके पास अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतले सस्ते दाम पर उपलब्ध रहती है,जो शराब के ठेके से काफी कम दाम पर ग्राहकों को दी जाती है।
इस बारे में जब पंचकुला सेक्टर 19 पुलिस चौकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको इसकी जानकारी नहीं है।इसकी जांच की जाएगी