पंचकूला आईटीआई में नेशनल बैंक एवं उद्योगों के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेला डीसी मोनिका गुप्ता रही शामिल
35 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं को दिए नौकरी के अवसर

पंचकूला, 29 जनवरी – हरियाणा के पंचकूला में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी पहल की गई है। सेक्टर-14 स्थित आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले में 35 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया, जहां युवाओं को सीधे नौकरी के अवसर प्रदान किए गए। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शिरकत की।
मोनिका गुप्ता ने औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र सेक्टर 14 में जिला उद्योग केन्द्र, पंजाब नेशनल बैंक एवं उद्योगों के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेला के अवसर पर युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आईटीआई में ही युवा कौशल में निपुण हो सकते है। सबसे बड़े मैनेजमेंट संस्थानों या उद्योगों को आईटीआई प्रशिक्षणार्थी की बड़ी आवश्यकता होती है। इसके अलावा लोकल मार्केट में भी आईटीआई प्रशिक्षणार्थी की निपुणता की मांग होती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं लेकिन इण्डस्ट्रीज को निपुण युवा नहीं मिल रहे है। इसलिए युवाओं का अपने कौशल में निपुण होना अत्यंत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शुरूआत में युवाओं को छोटी आमदनी को पाॅकेट मनी मानकर कार्य शुरू करना चाहिए जैसे जैसे वह निपुण हो जाएगें उनका पैकेज भी बढ जाएगा।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला के युवाओं को बडे़ उद्योगों में उनके सहयोग से बड़ी मशीनों पर भी कार्य करने के अवसर मिलेंगे। इनमें विशेषकर आईटीआई के युवा ही शामिल होंगे। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने अपनी युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग करने का अनुरोध किया।
उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेकर चयन
मेले में शामिल कंपनियां मौके पर ही उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेकर चयन कर रही हैं, जिससे युवाओं को तुरंत रोजगार मिल सके। इस पहल को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया।
पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर राजेश प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की कालका आईटीआई मे हुए रोजगार मेला मे भी पंजाब नेशनल बैंक का पूरा सहयोग रहा और पंजाब नेशनल बैंक हमेशा ही युवाओ को प्रोत्साहन देता रहा है और आगे भी ऐसे ही युवाओ का हौसला बढ़ाता रहेगा
Aston greens अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण ने लिया सबसे अधिक युवाओं का इंटरव्यू
अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण हेड पूजा शर्मा व बिजनेस डेवलपमेंट ISTI मैनेजर ऋतुजा योगेंद्र खानोलकर ने अपनी कंपनी के कार्यशैली के बारे मे बात करते हुए बताया की कंपनी युवाओं की इंडिया मे सोलर की ट्रेनिंग देकर सऊदी भेजती है ट्रेनिंग राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के तहत होती है आगे भी वो ऐसे ही रोजगार के मौके युवाओं को देते रहेंगे