ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम दौरे से एक सप्ताह पहले चंडीगढ़ में धमाके, दिल्ली ने मांगी रिपोर्ट

एनआईए और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मौके पर पहुंच कर की जांच

 

चंडीगढ़ : सेक्टर-26 में स्थित डि ओरा और सेविले बार एंड लाउंज के बाहर मंगलवार अल सुबह बाइक पर आए दो युवकों ने धमाके कर दिए। इनमें से एक क्लब में बालीवुड सिंगर बादशाह की हिस्सेदारी बताई जा रही है। धमाके के बाद पुलिस, फोरेंसिक के बाद एनआईए की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि बम धमाके में ज्वलनशील पदार्थ और लोहे की कील प्रयोग की गई हैं। वहीं एक सप्ताह बाद चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। इन धमाकों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है मगर दोनों क्लब के शीशे टूट गए हैं। सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। यह मामला वसूली से जुड़ा भी हो सकता है। इससे पहले भी कई क्लब संचालकों से गैंगस्टर वसूली कर चुके हैं और कई को धमकी भी मिल चुकी है। कुछ दिन पहले कल्बों में बाउंसर भेजने की एजेंसी रखने वाले युवक पर भी फिरौती नहीं देने पर जानलेवा हमला किया गया था। चंडीगढ़ पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए हैं। अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट जांच में जुटे हुए हैं। अभी तक पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ढाई महीने पहले सेक्टर-10 में हुआ था हैंड ग्रेनेड हमला
शहर के सेक्टर-10 में ढाई महीने पहले हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस हमले में भी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था, मगर उसमें आतंकी कनेक्शन मिला था। उस मामले की जांच एनआइए द्वारा की जा रही है और इस मामले में भी एनआइए की जांच टीम पहुंच गई है।

दिल्ली को रिपोर्ट सौंपेंगे अधिकारी
प्रधानमंत्री दौरे को लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर थे। इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना होना चिंताजनक है। अब अधिकारी इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर पीएमओ की सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में सारी चीजें साफ हो जाएं, इसके लिए गहनता से जांच की जा रही है। वहीं आरोपित सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, जिनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button