तकनीकीबिज़नेस

पीआरटी लिखित परीक्षा 28 सितंबर को अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के 160 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी

चंडीगढ़, 27 सितंबर – प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) लिखित परीक्षा 28 सितंबर को अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में 160 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आयोग पीआरटी परीक्षा आयोजित करेगा और इस परीक्षा में लगभग 45,000 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।

श्री भूपेंद्र सिंह चौहान ने आगे बताया कि पीआरटी परीक्षा के लिए अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शाम की पाली में 160 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए करनाल में विशेष परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

श्री चौहान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button