राजनीति

नौकरियों में प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात कर रही है सरकार:अभय चौटाला

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में परिवर्तन का दौर शुरू हो चुका है और अब हर वर्ग खुद ही ये संकल्प ले रहा है कि परिवर्तन की इस लड़ाई में वह इनेलो के साथ है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कही। वे हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा के तहत गांव घुक्कांवाली में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि गुुरुवार को यह पदयात्रा रानियां हलके से डबवाली विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई और आज यह यात्रा गांव घुक्कांवाली से बनवाला, रिसालियाखेड़ा, बिज्जुवाली में पहुंची।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जब बाड़ ही खेत को खाने लगे तो खेत को बचाएगा कौन? यह प्रदेश का दुभाज़्ग्य है कि आज युवा पीढ़ी चिट्टे के नशे का सेवन कर बबाज़्द हो रही है। कितने ही मां-बाप अपने जवान बेटे इस चिट्टे के कारण उन्हें हमेशा के लिए खो चुके है। आज भाजपा गठबंधन सरकार के बिजली मंत्री खुद चिट्टा बेचने वालों को खुल्म खुल्ला संरक्षण दे रहे हैं। जब भी कभी कोई चिट्टे का नशा बेचने वाला पकड़ा जाता है तो मंत्री खुद थाने में फोन करके उसे छुड़वाते हैं।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार जहां किसान विरोधी, कमज़्चारी विरोधी, कमेरा विरोधी और जन विरोधी सरकार है वहीं सबसे बड़ी युवा विरोधी सरकार है। प्रदेश के युवाओं ने जिस भाजपा गठबंधन सरकार को वोट देकर सत्ता में बैठाया वही गठबंधन सरकार युवाओं के साथ लगातार धोखा कर रही है। हाल ही में कृषि विभाग में एडीओ के जनरल कैटेगरी के 23 पदों में से 16 पदों पर हरियाणा से बाहर के उम्मीदवारों को नौकरी देकर प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात किया है। इससे पहले भी कई बड़े बड़े पदों पर हरियाणा से बाहर के लोगों को सरकारी विभागों में नौकरी देकर युवाओं के हकों पर डाका डाला है।

इनेलो नेता ने कहा कि जनता के बीच रहने वाला, उनके दुख दर्द में काम आने वाला, जनता की समस्याओं को दूर करने वाला और धरातल की राजनीति करने वाला ही प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री होगा। कांग्रेस और भाजपा पार्टियों के नेता एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर राजनीति करते हैं, जिनको आम जनता की समस्याओं की न तो कोई जानकारी होती है और न ही जनता की समस्याओं से कोई लेना देना है। एयर कंडीशन कमरे में बैठ कर जनता को मुखज़् बनाने वाली राजनीति करने वालों के दिन लद चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button