नशा मुक्त हो समाज हमारा मैराथन 24 नवंबर को, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा दिखाएंगे मैराथन को हरी झंडी ।
नशा मुक्त हो समाज हमारा मैराथन 24 नवंबर को जाट कॉलेज में, प्रदेश सहकारिता मंत्री झंडा दिखा करेंगे शुभारंभ।*
किसान मसीहा दीनबंधु सर चौधरी छोटू राम की जयंती पर कमेरा वर्ग ने 13वीं नशा मुक्ति मैराथन के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली है। राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा मैराथन का झंडा दिखा कर शुभारंभ करेंगे। नशा मुक्ति मैराथन 24 नवम्बर (रविवार)को सुबह 6 बजे जाट कॉलेज के मैदान से शुरू होगी ।.
मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 23 नवम्बर सांय 5 बजे तक चलेगी।मैराथन के संयोजक सुरेश देशवाल ने बताया कि यह मैराथन तीन श्रेणियों में प्रथम 21 किलोमीटर (पुरूष) वर्ग, दूसरी 10 किलोमीटर (पुरूष) व 5 किलोमीटर (पुरूष व महिला) दोनों के लिए होगी। इन के लिए पुरस्कार राशि इस प्रकार रहेगी, 21 किलोमीटर दौड़ में जो रोहतक जाट कॉलेज ग्राउंड से आरंभ होकर सांपला छोटूराम संग्रहालय में खत्म होगी के लिए प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय 21 हजार रूपये, तृतीय 11 हजार रूपये, चतुर्थ 5100 रूपये तथा पांचवा स्थान पाने वाले को 1100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। द्वितीय 10 किलोमीटर दौड़ जाट कॉलेज ग्राउंड से आरंभ हो दिल्ली बाईपास शीला बाईपास सोनीपत स्टैंड भीमराव अंबेडकर चौक पोस्ट ऑफिस से आगे से होती हुई अशोक का चौक मेडिकल मोड से होती हुई जाट कॉलेज ग्राउंड में समाप्त होगी इस वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये, द्वितीय 9100 रूपये, तृतीय 5100 रूपये, चतुर्थ 4100 रूपये तथा पांचवां स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 2100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा तृतीय 5 किलोमीटर प्रतियोगिता जाट कॉलेज ग्राउंड से शुरू हो यूनिवर्सिटी के एक नंबर गेट के अंदर से फैकल्टी के आगे से होती हुई 6 नंबर गेट से मेडिकल मोड से होती हुई जाट कालेज ग्राउंड में खत्म होगी इस वर्ग में महिला व पुरूषों को अलग-अलग श्रेणियों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रूपये, द्वितीय 4100 रूपये, तृतीय 3100 रूपये, चतुर्थ 2100 रूपये तथा पांचवां स्थान पाने वाले को 1100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
दौड़ से पहले प्रत्येक प्रतिभागी को एक टोकन नंबर दिया जायेगा तथा मैराथन में 15 वर्ष की आयु से अधिक के प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे।
मैराथन के विजेताओं को मुख्य अतिथि और इलाके की प्रमुख खातों के प्रधान पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई करेंगे ।नकद पुरस्कारों के अतिरिक्त विजेताओं को कई अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे । इस ऐतिहासिक अवसर पर लोगों के मनोरंजन के लिए हरियाणा कला परिषद अपने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।।