ब्रेकिंग न्यूज़

नशा मुक्त समाज सामाजिक और आर्थिक स्थिरता का भी है आधार : डीईओ नरेश महता

आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी बर्बाद करता है नशा : गु्रप लीडर सागर

भिवानी, 16 नवंबर : समाज में बढ़ती नशे की समस्या को रोकने, इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाते हुए नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से द हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाईडस की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप ने साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वस्थ हरियाणा-नशा मुक्त हरियाणा के संदेश के साथ शनिवार को शहर में नशा मुक्त जागरूकता यात्रा निकाली। जागरूकता यात्रा को जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने स्थानीय जाट धर्मशाला के नजदीक स्थित चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के कार्याल एवं प्रशिक्षण केंद्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता यात्रा ने शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों व बाजारों से गुजरते हुए नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना व झंडा गीत गाकर हुई। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय में पौधारोपण भी किया। नशा मुक्त जागरूकता यात्रा गु्रप कोर्डिनेटर लक्ष्मण गौड व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) पवन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई।
जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के गु्रप लीडर सागर ने बताया कि ओपन गु्रप द्वारा 11 से 17 नवंबर तक साप्ताकि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को जागरूकता यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता यात्रा बीटीएम चौक, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस, हांसी गेट, महम गेट, पुराना बस स्टैंड, रोहतक गेट, बावड़ी गेट, दादरी गेट, जैन चौक, बर्तन बाजार, सराय चौपटा, घंटाघर, वैश्य कॉलेज, रेलवे स्टेशन से होते हुए प्रशिक्षण केंद्र पर संपन्न हुई। जिसका उद्देश्य लोगों को यह जानकारी देना था कि नशा ना केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी बर्बाद करता है। गु्रप लीडर सागर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि  सोमवार को चंडीगढ़ में चल रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र को देखने के लिए 25 रोवर व रेंजर्स का ले जाया जाएगा।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिएकारी नरेश महता ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा जागरूकता यात्रा एक सामूहिक प्रयास है जो ना केवल नशे की समस्या का समाधान करने का प्रयास करता है, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और विकसित समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नशा मुख्य रूप से युवाओं को प्रभावित कर रहा है। यह अभियान उन्हें नशे से बचाने और उनके शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज केवल व्यक्तिगत भलाई ही नहीं बल्कि सामाजिक और आर्थिक स्थिरता का भी आधार है।
इस अवसर पर महावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं गाईड व रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी, सह गु्रप लीडर अमित कुमार, सह गु्रप लीडर अंकित, गु्रप लीडर सलाहकार मदन गोपाल भार्गव, सीनियर रोवर नितेश कुमार, हर्ष, धु्रव, दीक्षित, सोनू मौर्य, अभय प्रताप चौधरी, पार्थ, आशीष, हिमांशु सहित अन्य रोवर व रेंजर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button