नशा मुक्ति अभियान में देगी अपना पूर्ण योगदान गठवाला मलिक खाप
** गठवाला मलिक खाप नशा मुक्ति अभियान में देगी अपना पूर्ण योगदान । ** दादा बलजीत मलिक प्रधान गठवाला
गठवाला मलिक खाप समाज और युवाओं में तेजी से फैल रही नशा रुपी महामारी को लेकर बहुत चिंतित हैं। क्योंकि हमारा युवा आज बहुत तेजी से,
तेजी से, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में , हर जगह
तेजी से नशे रूपी महामारी के दलदल में फंसते जा रहे हैं ।इस विषय को लेकर सितंबर में रोहतक खाप 84 के चबूतरे पर रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहृलावत की अध्यक्षता में एक बहुत बड़ी पंचायत हुई थी जिसमें इस विषय पर गहन चिंतन किया गया था। इस पंचायत में यह निर्णय लिया गया था खाओ पंचायत गांव और शहर में स्कूल कॉलेज में जाकर युवाओं को नशे के विरुद्ध शिक्षित करेंगे
9 दिसंबर को मोखरा गांव में मलिक खाप के पंचायतियों और बुद्धिजीवी लोगों की एक
बैठक हुई । जिसमें नशा रूपी महारोग से कैसे अपने युवाओं को बचाया जाए,इस पर गहन चिंतन और इससे युवाओं को बचाने के उपायों के बारे में विचार विमर्श किया गया । इसमें मुख्य बातें जो खुल कर सामने आई उसमें यही था कि अपने बच्चों को समय दो उनके साथ बैठो उनको नैतिक और चारित्रिक कहानी सुना कर चारित्रिक महत्वपूर्ण प्रकाश डालें। उनकी बातें जानो और और उनका समाधान निकाले उनको उतना ही धन और सुविधाएं दीजिए जो उनके भविष्य के लिए अच्छा है ।अनाप- सनाप पैसा मत दो और उनकी हर गतिविधि पर एक अभिभावक वाली नजर रखें। उन्हें अच्छे संस्कार दें ।उन्हें बताएं कि किस प्रकार से नशा शारीरिक , मानसिक और आत्मिक रूप से व्यक्ति का पतन करता है। चरित्र का पतन करता है ।नशा हर प्रकार की बुराइयों का घर है ।
इस नशे रूपी महामारी ने पता नहीं कितने धनी लोगों के घर बर्बाद कर दिये । इसकी चुगल में लोग पहले अपनी जमीन जायदाद बेचते हैं फिर अपना घर भी बेच देते हैं। नशे की लत जिसको लग जाती है वह पीछे मुड़कर नहीं देखता। मलिक प्रधान दादा बलजीत मलिक ने बताया कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें , उन्हें समझाएं कि नशा किसी गम को भुलाने या खुशी को बढ़ाने का साधन नहीं है। सब अपने युवाओं पर एक नजर रखें उन्हें अच्छे संस्कारों वाली अच्छी शिक्षा दें ।
मेरा आप सबसे एक विशेष आग्रह है कि रात की शादियों से बचें । डीजे से बचे क्योंकि युवा डीजे पर नाचते हैं तो अधिकतर युवा नशा करके नाचते । एक और महत्वपूर्ण बात शादियों में किसी भी प्रकार से शराब रूपी नशे को न परोसे। कई जगह देखने में आता है लोग इसके स्टॉल लगाते जो एक बुराई है इससे बचो, इससे दूर रहे। अगर हम ऐसा करेंगे तो बच्चे अपने आप बुरी संगत की तरफ बढ़ेंगे ।
इस विषय पर गहन चिंतन
करते हुए मलिक खाप प्रधान दादा बलजीत सिंह मलिक, बुद्धिजीवी पूर्व आकाशवाणी डायरेक्टर धर्मपाल मलिक , समाज सेवक राजवीर सिंह मलिक और कैप्टन जगबीर मलिक ने विशेष रूप से अपने विचार रखे और बताया कि किस प्रकार से हम सब मिलकर अपनी युवा पीढियों को नशे रुपी दलदल से बचा सकते हैं अपने खानदान को बचा सकते हैं अपने समाज को बचा सकते हैं । हम सब का दायित्व है कि व्यक्ति विशेष नहीं हम सब नजर रखें परिवार वालों को जरूर बताएं कि आपका बच्चा इस प्रकार के व्यक्तियों के साथ बैठता है उठना है और स्वयं भी अपने बच्चों पर नजर रखें । इस प्रकार से समाज के सहयोग के बगैर सरकार या प्रशासन अकेले इस मुहिम में में सफल नहीं होंगे ।
/**इस मुहिम को लेकर कप्तान जगबीर मलिक , सर्व खाप की तरफ से स्कूलों और कॉलेजों ,और विभिन्न कैंपों में प्रिंसिपलों व अन्य स्टाफ से संपर्क करके उनसे समय मांग स्कूल कॉलेजों मे जाकर विद्यार्थियों को नशा रुपी महामारी की बुराइयों और अवगुणों को विस्तार पूर्वक बता कर इससे बचने के उपाय बताते हैं और कार्यक्रम के अंत में उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हैं ताकि हमारे बच्चे इस महामारी से बच कर रहे हैं और अपना भविष्य उज्जवल बनाएं । बैठक में मोखरा तपा प्रधान रामकिशन मलिक, जसवीर मलिक सूरजभान मलिक सतपाल सिंह मलिक, वेदपाल मलिक ,वीरपाल मलिक राजपाल मलिक सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।