जिला पुलिस भिवानी के द्वारा पिछले 09 महीनों में नशीले पदार्थ रखने व बेचने वाले व्यक्ति, बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेचने, जुआ व सट्टा खेलने वाले आरोपी व अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई गई है।*
*जिला पुलिस भिवानी के द्वारा पिछले 09 महीनों में ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 306 अभियोग पंजीकृत कर कुल 501 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।*
जिला पुलिस भिवानी ने जिले में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार, अवैध शराब रखने व बेचने, जुआ व सट्टा खेलने व नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पिछले 09 महिने में प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में लाई गई है। जो निम्नलिखित है :-
*नशीले एवं मादक पदार्थ*
अभियोग अंकित – 47
अभियोग में गिरफ्तारी – 84
*बरामदगी*
अफीम – 01 किलो 895 ग्राम
चरस – 05 किलो 824 ग्राम
डोडा पोस्ट – 02 किलो 202 ग्राम
गांजा – 505 किलो 901 ग्राम
हेरोइन – 115 ग्राम 868 मिलीग्राम।
समैक – 26 ग्राम 370 मिलीग्राम
*अवैध हथियार*
अभियोग अंकित – 23
अभियोग में गिरफ्तारी – 51
*बरामदगी*
पिस्तौल – 27
कारतूस – 33
*जुआ अधिनियम*
अभियोग अंकित – 61
अभियोग में गिरफ्तारी – 151
*बरामदगी*
जिला पुलिस ने आरोपियों से कुल 11 लाख 36 हजार 715 रुपए बरामद किए हैं।
*आबकारी अधिनियम*
अभियोग अंकित -175
अभियोग में गिरफ्तारी – 215
*बरामदगी*
अवैध शराब देसी – 10,181 बोतल
अवैध शराब अंग्रेजी – 13,525 बोतल
अवैध शराब बीयर – 14,646 बोतल
अवैध शराब हथकड़ – 147 बोतल
लाहान – 388 लीटर
*पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिले वासियों से कहा की है अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बेचने, नशीला पदार्थ बेचने, अवैध हथियार या बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब बेचता है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाने, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर अवश्य दें। सूचना देने पर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।*