Crime
Trending

नशीली गोलियों सहित एक ग्रिफ्तार

जीरकपुर अवतार धीमान;-जीरकपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये कथित आरोपी की पहचान
राजेश पुत्र महीपाल, निवासी उमाही वंश, सहारनपुर के रूप में हुआ। मामले की जानकारी देते हुए जीरकपुर थाना प्रमुख इंस्पेक्टर जसकँवल सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस जीरकपुर के 200 फुट रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के पास नाकाबंदी थी, इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस भागने लगा, जिसे पकड़ कर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशीली दवाइयां बरामद हुई इसके बारे में वह कोई बिल या दस्तावेज नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने कथित आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button