निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
नीमकाथाना, 2 मार्च 2025 – अध्यक्ष सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वावधान में एवं स्व. श्री बाबूलाल जी गुप्ता, एडवोकेट की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर शंकरा आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा संचालित किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई।
सचिव सीए रजत चेतानी ने बताया की
शिविर में मोतियाबिंद के 71 रोगियों की पहचान कर उन्हें जयपुर स्थित शंकरा आई हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ उनका निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीजों के जयपुर आने-जाने की परिवहन, लेंस प्रत्यारोपण, भोजन एवं ठहरने की सुविधा भी पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
शिविर का आयोजन कपिल कुंज, छावनी, नीमकाथाना में किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कोषाध्यक्ष विनय जिंदल ने बताया की इस अवसर पर संयोजक सीए सतीश कुमार गुप्ता (भारतीय सीए संस्थान के सेंट्रल कौंसिल सदस्य) एवं लायंस क्लब रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन, सीए हर्षित जैन सहित लायंस क्लब के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों, स्वयंसेवकों एवं समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
रोगियों एवं उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
सीए सतीश कुमार गुप्ता (आईसीएआई के सीसीएम), वीरांगना कविता सामोता, विष्णु कुमार चेतानी, संजीव मोदी (बंटी), महेश मेगोटिया जी, एडवोकेट अशोक गुप्ता जी, एसएम सैनी, गजेंद्र मोदी (संयोजक), सोहन सैनी जी (संयोजक), ललित दार्शनिक शिविर में उपस्थित होकर लोगो का हौसला
बढ़ाया l