Eucation

नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ –

नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ -

नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ – नव वर्ष में, एक वर्ष की दस रूपये में,वैलिडिटी की सौगात, TRAI ने किया करोड़ों मोबाइल यूजर्स को दी खुशियाँ — कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। भारत के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा TRAI ने देश के 120 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा देते हुए सस्ते रिचार्ज की सौगात पेश की है। इसके अलावा, टैरिफ ऑर्डर में भी कुछ संशोधन कर दिया है। नए नियम लागू होने के बाद, टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के लिए 10 रुपये का सस्ता रिचार्ज, 365 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज पेश कर सकती हैं।

डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान अनिवार्य साथ ही, डुअल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स के लिए वॉइस ओनली प्लान अनिवार्य कर दिया है।एयरटेल,जियो,वोडाफोन,आइडिया और BSNL को TRAI की इस नई गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा।

यूजर्स के हित में कई फैसले TRAI ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण विनियम में बारहवां संशोधन करते हुए यूजर्स के हित में कई फैसले लिए हैं। दूरसंचार नियामक ने इसे लेकर कुछ महीने पहले ही सभी स्टोक होल्डर्स के साथ एक वर्चुअल मीटिंग की थी। नई गाइडलांस से जुड़े नियम जनवरी के दूसरे सप्ताह में लागू किए जा सकते हैं। जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान महंगा करने के बाद से दो सिम रखने वाले और फीचर फोन रखने वाले यूजर्स को अपना सिम एक्टिव रखने के लिए महंगा रिचार्ज कराना पड़ रहा है।

दूरसंचार नियामक ने यूजर्स की परेशानी को समझते हुए अब केवल वॉइस और SMS सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को राहत दी है। टेलीकॉम कंपनियों इन यूजर्स के लिए अब सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च कर सकती हैं।

TRAI के नए नियम ट्राई ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेशन में संशोधन करते हुए 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए वॉइस और एसएमएस के लिए अलग से विशेष टैरिफ वाउचर (STV) अनिवार्य कर दिया है, ताकि यूजर्स को उनके आवश्यक सेवाओं के लिए प्लान मिल सके। खास तौर पर फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स, जिनमें समाज के कुछ वर्ग, बुजुर्ग और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके।

इसके अलावा दूरसंचार नियामक ने यूजर्स के फायदे के लिए STV यानी स्पेशल टैरिफ वाउचर की मौजूदा 90 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाकर,365 दिन यानी 1 साल कर दिया है।

ऑनलाइन रिचार्ज को प्रमुखता को देखते हुए फिजिकल वाउचर्स की कलर कोडिंग को ट्राई ने खत्म करने का फैसला किया है। पहले हर कैटेगरी के रिचार्ज के लिए अलग से कलर कोडिंग की व्यवस्था थी ।

TRAI ने TTO (टेलीकॉम टैरिफ ऑर्डर) के 2012 में किए गए 50वें संशोधन में 10 रुपये मुल्य वर्ग के कम से कम एक टॉप-अप वाउचर की अनिवार्यता को यथावत रखते हुए केवल टॉप-अप वाउचर के लिए 10 रुपये मूल्यवर्ग या उसके डिनोमिनेशन वाले मूल्यवर्ग को रिजर्व रखने की व्यवस्था को खत्म करने का फैसला किया है

  1. टेलीकॉम कंपनियां अब एक 10 रुपये का टॉप-अप और इसके अलावा किसी भी मूल्य के अन्य टॉप-अप वाउचर जारी कर सकेंगी

Related Articles

Back to top button