ब्रेकिंग न्यूज़

नव वर्ष पर कुरुक्षेत्र पुलिस की गांधीगिरी, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर किया जागरुक ।

यातायात नियमों की पालना करने के लिए किया प्रेरित ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नव वर्ष के मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए गांधीगिरी का फार्मूला अपनाया । नव वर्ष के उपलक्ष्य पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो को पुष्प देकर यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरुक किया । जिला कुरुक्षेत्र की यातायात पुलिस ने नव वर्ष के उपलक्ष्य पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान न करके बल्कि उनको समाज के जिम्मेवार नागरिक होने का अहसास करवाते हुए पुष्प प्रदान किए।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने जिला यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि नव वर्ष 2025 के अवसर पर पूरे जिले में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान न किए जाएं, बल्कि उनको पुष्प देकर यह अहसास करवाया जाए कि वे यातायात के नियमों की पालना न करके खुद की तथा दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। नियम बनाने का मकसद यही होता है कि कोई भी व्यक्ति समाज के किसी भी दूसरे व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब न बनें। नियम-कानून समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा के लिए बनाए जाते हैं और नियम-कानून सभी पर एक समान रुप से लागू होते हैं।

जब कोई व्यक्ति इन नियम-कानूनों को तोड़ता है तो उससे पूरे समाज को परेशानी का सामना करना पड़ता है और समाज मे अव्यवस्था फैलती है। आम नागरिकों को यह बात भी समझनी चाहिए कि यातायात के नियम उनकी खुद की, उनके परिवार की तथा पूरे समाज की सुविधा के लिए हैं। इन नियमों की पालना करवाना पुलिस की जिम्मेवारी है और नियमों की पालना करना आम नागरिक का कर्तव्य है। यातायात से संबंधित नियमों की पालना करवाने के लिए आम नागरिकों को इस बात का अहसास होना बेहद जरुरी है।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला के आदेश पर जिला यातायात पुलिस द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहताश सिंह की अगुवाई में थाना यातायात शहर प्रभारी निरीक्षक रामकरण की टीम ने नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरुक किया। यातायात के सभी नियमों व कानूनों का पालना करके ही हम सभी देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का अपना फर्ज अदा कर सकते हैं। वाहन चालकों ने भी जिला पुलिस की इस पहल की सराहना की और भविष्य में यातायात के नियमों की पालना करने का वादा किया। इस मौके पर यातायात पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button