Lifestylerajasthanब्रेकिंग न्यूज़

नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन जयपुरका फागोत्सव आयोजित

जयपुर होली सिर्फ़ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि खुशियों, उमंग और अपनेपन का अनोखा संगम है। यह पर्व हमें न केवल जीवन में प्रेम और सौहार्द्र घोलने की प्रेरणा देता है, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश भी देता है। जब गुलाल की महक हवा में घुलती है और चारों ओर रंग बिखरते हैं, तब दिलों की दूरियाँ मिट जाती हैं और रिश्तों में नई मिठास घुल जाती है। फाल्गुन का महीना और श्याम प्रभु की असीम कृपा से हर साल की तरह इस साल भी नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन जयपुर के तत्वाधान में संगठन की सदस्य अनुराधा शर्मा द्वारा उनके निवास स्थान 21साउथ निवारू रोड पर फागोत्सव आयोजित की गई

इस मौके पर मंजू शर्मा( पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड), नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, तारा बागड़ा, अर्चना शर्मा, पूर्वी साईवाल, अनीता श्रीवास, प्रिया शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button