Lifestylerajasthanब्रेकिंग न्यूज़

नवनिर्मित पुलिया व मार्ग का नामकरण किरण माहेश्वरी की स्मृति में हो : डॉ. विप्लवी

नवनिर्मित पुलिया व मार्ग का नामकरण किरण माहेश्वरी की स्मृति में हो : डॉ. विप्लवी

 

उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व पार्षद डॉ. विजय विप्लवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व सभापति, पूर्व सांसद् व पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की स्मृति में उदयपुर शहर में एफसीआई के निकट नवनिर्मित पुलिया का नाम “किरण माहेश्वरी सेतू” व वहां से विद्या नगर सेक्टर चार तक की सौ फीट सड़क का नाम किरण माहेश्वरी मार्ग करने की मांग की है।

विप्लवी ने पत्र में लिखा है कि किरण माहेश्वरी ने सेक्टर चार से ही पहला पार्षद का चुनाव लड़ा व उदयपुर नगर परिषद् की सभापति बनी। उसके बाद में संगठन में जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के विभिन्न दायित्वों पर रही। वे विधायक, सांसद् व राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री भी रही। उदयपुर व विशेषकर हिरणमगरी की जनता का उनसे गहरा जुडाव रहा है। उदयपुर में उनकी स्मृति में अभी तक कोई नामकरण नहीं किया गया है।

पत्र में यह भी कहा गया है कि किरण माहेश्वरी ने दुर्गा वाहिनी, भारत विकास परिषद्, भारतीय लायंस परिसंघ व जागरण जनसेवा मंडल सहित विविध सेवा आयामों से जुडकर रचनात्मक व सेवा कार्य भी किये। उनकी पूरे संभाग व प्रदेश में एक विशिष्ट व अद्वितीय पहचान है। डॉ. विप्लवी ने पत्र की प्रति भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, स्वायत्तशासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, सांसद् डॉ. मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ व राणा प्रताप मंडल अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव को भी भेजी है।

Related Articles

Back to top button