नवनियुक्त प्राचार्या सुनीता सैनी का हुआ हनुमान ढाणी स्कूल में अभिनंदन
बच्चों के सर्वांगीण विकास और सरकार से मिलने वाली योजनाओं के प्रोत्साहन की रहेगी प्राथमिकता: सुनीता सैनी
भिवानी, 20 नवंबर। शहर के हनुमान ढाणी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को नवनियुक्त प्राचार्या सुनीता सैनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सदस्यों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्राचार्या सुनीता सैनी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सदस्यों ने भी नवनियुक्त प्राचार्य को स्कूल संचालन की गतिविधियों से अवगत कराया वहीं इस मौके पर प्राचार्या सुनीता सैनी ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई करने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सरकार से मिलने वाली योजनाओं से बच्चों को प्रोत्साहित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं विद्यालय में पूरी तरह से बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में सतीश शास्त्री, लिपिक विकास, प्रोमिला डीपीई, प्रवक्ता अमित, राकेश, सुखबीर, भरत अत्री, अनिल जेबीटी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।