निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई रेखा शर्मा 2028 तक रहेगा कार्यकाल
उनके विरोध में किसी भी दल ने अपना नहीं उतारा उम्मीदवार
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241213_164428-780x470.jpg)
चंडीगढ़, 13 दिसंबर:- हरियाणा से भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। उनके विरोध में कांग्रेस या किसी दूसरे दल के उम्मीदवार ने नामांकन ही नहीं भरा था। रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी है. निर्विरोध चुने जाने के बाद चंडीगढ़ में उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया उनका कार्यकाल 2028 तक रहेगा I
रिटर्निंग ऑफिसर आईएएस अशोक कुमार मीणा ने रेखा शर्मा को सर्टिफिकेट सौंपा। इस दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता लोगों की आवाज को उठाना है. इसलिए ही राज्यसभा में भेजा जाता है कि आप जनता की आवाज उठाएं. नौ साल मैंने काम किया है, मैं महिलाओं के दुख-दर्द और की दिशा में काम करूंगी
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं जबकि 3 निर्दलीयों का भी उन्हें समर्थन है। ऐसे में BJP उम्मीदवार की जीत पहले से ही तय थी। रेखा शर्मा ने नामांकन के आखिरी दिन 10 दिसंबर को आवेदन किया था। जीत के बाद शाम को हरियाणा भवन में भाजपा की ओर से रेखा शर्मा का स्वागत किया गया I इस समारोह में समाज कल्याण बोर्ड हरियाणा की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान,कविता चौधरी पंचकूला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे I
कृष्ण लाल पंवार के अक्टूबर में राज्य विधानसभा चुनाव में विजयी होने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने से ऊपरी सदन में यह सीट रिक्त हुई थी. पंवार अब हरियाणा की बीजेपी सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री हैं. राज्यसभा में हरियाणा की पांच सीट पर सुभाष बराला, राम चंद्र जांगड़ा और किरण चौधरी बीजेपी के सदस्य हैं. वहीं, एक और सीट पर रेखा शर्मा के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के बाद ऊपरी सदन में सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों की संख्या चार हो गई है I